वर्नियर डेप्थ गेज (Vernier Depth Gauge) क्या हैं ?

मित्रों आज हम सभी वर्नियर डेप्थ गेज (Vernier Depth Gauge) के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करेंगे कि वर्नियर डेप्थ गेज क्या हैं ? वर्नियर डेप्थ गेज का उपयोग (Uses of Vernier Depth Gauge) कहाँ पर किया जाता हैं ?

वर्नियर डेप्थ गेज (Vernier Depth Gauge)

वर्नियर डेप्थ गेज का उपयोग जॉब या कार्यखण्ड में बने स्लॉटों , ग्रूव या अंध छिद्रों (Blind Holes) की गहराई(Depth) को मापने के लिए किया जाता है।

वर्नियर डेप्थ गेज, वर्नियर कैलिपर की भांति एक ही माप (विमा) के दो पैमाने , मुख्य पैमाना (Main Scale) और वर्नियर पैमाना (Vernier Scale) के अंतर के आधार पर कार्य करता हैं ।

वर्नियर कैलिपर को दो अनुरूप स्केलों के अल्पतमांक के अंतर के आधार पर बनाया गया है | मेन स्केल के एक खाने और वर्नियर स्केल के एक खाने के मान का अंतर पर ही कार्य करता हैं । मेन स्केल के एक खाने और वर्नियर स्केल के एक खाने के मान का अंतर से ही इस यंत्र का अल्पतमांक ज्ञात जाता है | 

मेट्रिक पद्धति में :-

वर्नियर डेप्थ गेज (Vernier Depth Gauge) क्या हैं ?

मेन स्केल के एक खाने मान = 1 mm

वर्नियर स्केल के एक खाने के मान = 0.98 mm

वर्नियर कैलिपर को दो अनुरूप स्केलों के अल्पतमांक के अंतर = मेन स्केल के एक खाने मान – वर्नियर स्केल के एक खाने के मान

= 1-0.98 (mm)

= 0.02 mm

वर्नियर डेप्थ गेज का अल्पतमांक (Least count of vernier depth gauge)

वर्नियर डेप्थ गेज का अल्पतमांक विभिन्न प्रणालियों में अलग-अलग होता हैं । जैसे :-

ब्रिटिश प्रणाली में :- 0.001 इंच

मीट्रिक प्रणाली में :- 0.02 मिलीमीटर

वर्नियर डेप्थ गेज के भाग (Parts of Vernier depth gauge)

वर्नियर डेप्थ गेज के अधिकतर भाग जैसे आधार, स्लाइडिंग हेड इत्यादि निकिल क्रोमियम स्टील के बने होते हैं ।

  • आधार
  • बीम
  • कैरियर
  • मुख्य पैमाना
  • वर्नियर पैमाना
  • लॉकिंग स्क्रू
  • फाइन एडजस्टिंग नट

वर्नियर डेप्थ गेज का चित्र (Vernier depth gauge diagram)

वर्नियर डेप्थ गेज (Vernier Depth Gauge) क्या हैं ?
Vernier depth gauge diagram

वर्नियर डेप्थ गेज के प्रकार (Types of Vernier Depth Gauge)

वर्नियर डेप्थ गेज दो प्रकार के होते हैं ।

  • ऐनलॉग वर्नियर डेप्थ गेज
  • डिजिटल वर्नियर डेप्थ गेज

ऐनलॉग वर्नियर डेप्थ गेज (Analog Vernier Depth Gauge)

वर्नियर डेप्थ गेज (Vernier Depth Gauge) क्या हैं ?

डिजिटल वर्नियर डेप्थ गेज (Digital Vernier Depth Gauge)

वर्नियर डेप्थ गेज (Vernier Depth Gauge) क्या हैं ?

वर्नियर गहराई गेज का उपयोग गहराई (depth) की मापन करने के लिए किया जाता है। यह यंत्र बहुत ही परिशुद्धता से गहराई को माप सकता है। निम्नलिखित तथ्यों का पालन करके आप वर्नियर डेप्थ गेज का उपयोग कर सकते हैं ।

वर्नियर डेप्थ गेज से संबंधित सुरक्षा सावधानियाँ (Safety Precautions Related to Vernier Depth gauge)

  • वर्नियर डेप्थ गेज का प्रयोग करते समय शून्य त्रुटि की जांच अवश्य करनी चाहिए ।
  • वर्नियर डेप्थ गेज का प्रयोग प्रशिक्षण प्राप्त कारीगर को ही करना चाहिए ।
  • वर्नियर डेप्थ गेज को कटिंग टूल्स से साथ नहीं रखना चाहिए ।
  • वर्नियर डेप्थ गेज का प्रयोग करते समय डेप्थ बार को जॉब के जांच वाली सतह पर व्यवस्थित तरीके से लगाना चाहिए जिससे मापन में किसी भी प्रकार की त्रुटि न हों ।
  • जॉब में जांच के दौरान सूक्ष्म गैप को समाप्त करने के लिए वर्नियर डेप्थ गेज में बने फाइन एडजस्टिंग नट का प्रयोग करना चाहिए ।

Q-1. वर्नियर डेप्थ गेज का लिस्ट काउंट कितना होता है?

Ans :- वर्नियर डेप्थ गेज के द्वारा मीट्रिक प्रणाली में 0.02 मिमी एवं ब्रिटिश प्रणाली में 0.001 mm तक सूक्ष्म माप में माप ले सकते हैं।

Q-2. वर्नियर डेप्थ गेज क्या है?

Ans :- वर्नियर डेप्थ गेज एक प्रकार का मापन यंत्र होता है जिसका उपयोग वस्तुओं की गहराई (depth) को मापने के लिए किया जाता है। यह यंत्र गहराई की बहुत ही परिशुद्धता से मापन करने के लिए डिज़ाइन किया जाता है और इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग, और अन्य उद्योगों में उपयोग होता है।

Leave a Comment