वर्नियर हाइट गेज (Vernier Height Gauge) क्या हैं ?

आज हम सभी वर्नियर हाइट गेज (Vernier Height Gauge) के बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे | जानकारी प्राप्त करेंगे कि वर्नियर हाइट गेज (Vernier Height Gauge) क्या हैं ? वर्नियर हाइट गेज का उपयोग (Uses of Vernier Height Gauge) कहाँ पर किया जाता हैं ?

वर्नियर हाइट गेज (Vernier Height Gauge)

वर्नियर हाइट गेज का उपयोग कारखाना और वर्कशॉप में किसी भी जॉब या वर्कपीस की ऊंचाई अत्यधिक परिशुद्धता के साथ मापने के लिए किया जाता है।

वर्नियर हाइट गेज (Vernier Height Gauge), वर्नियर कैलिपर की भांति एक ही माप (विमा) के दो पैमाने , मुख्य पैमाना (Main Scale) और वर्नियर पैमाना (Vernier Scale) के अंतर के आधार पर कार्य करता हैं ।

वर्नियर हाइट गेज (Vernier Height Gauge) क्या हैं ?

वर्नियर कैलिपर को दो अनुरूप स्केलों के अल्पतमांक के अंतर के आधार पर बनाया गया है । मेन स्केल के एक खाने और वर्नियर स्केल के एक खाने के मान का अंतर पर ही कार्य करता हैं । मेन स्केल के एक खाने और वर्नियर स्केल के एक खाने के मान का अंतर से ही इस यंत्र का अल्पतमांक ज्ञात जाता है ।  

मेट्रिक पद्धति में :-

वर्नियर हाइट गेज (Vernier Height Gauge) क्या हैं ?

मेन स्केल के एक खाने मान = 1 mm

वर्नियर स्केल के एक खाने के मान = 0.98 mm

वर्नियर कैलिपर को दो अनुरूप स्केलों के अल्पतमांक के अंतर = मेन स्केल के एक खाने मान – वर्नियर स्केल के एक खाने के मान

= 1-0.98 (mm)

= 0.02 mm

वर्नियर हाइट गेज (Vernier Height Gauge), का अल्पतमांक विभिन्न प्रणालियों में अलग-अलग होता हैं । जैसे :-

ब्रिटिश प्रणाली में :- 0.001 इंच

मीट्रिक प्रणाली में :- 0.02 मिलीमीटर

वर्नियर हाइट गेज (Vernier Height Gauge) के अन्य कार्य

वर्नियर हाइट गेज में डायल टेस्ट इंडीकेटर की सहायता से विभिन्न कार्य पूर्ण किये जाते हैं । जैसे :-

  • जॉब ले-आउट करना |
  • फ्लैटनेस की जांच करना |
  • स्ट्रेटनेस की जांच करना |
  • सरफेस फिनिश की जांच में सहयोग करना इत्यादि |
वर्नियर हाइट गेज (Vernier Height Gauge) क्या हैं ?

वर्नियर हाइट गेज के मुख्य भाग निम्न प्रकार हैं:-

  1. आधार (Base)
  2. बीम (Beam)
  3. जॉ और स्क्राइबर jaw and Scriber
  4. ग्रेजुएशन Graduations
  5. स्लाइडर Slider

वर्नियर हाइट गेज कई प्रकार की होती हैं, बाजार में ये सुविधा के अनुसार उपलब्ध हैं। जैसे –

  1. फिक्स्ड वर्नियर हाइट गेज
  2. डिजिटल वर्नियर हाइट गेज या इलेक्ट्रॉनिक वर्नियर हाइट गेज
वर्नियर हाइट गेज (Vernier Height Gauge) क्या हैं ?
  • वर्नियर हाइट गेज का प्रयोग करते समय शून्य त्रुटि की जांच अवश्य करनी चाहिए ।
  • वर्नियर हाइट गेज का प्रयोग प्रशिक्षण प्राप्त कारीगर को ही करना चाहिए ।
  • वर्नियर हाइट गेज को कटिंग टूल्स से साथ नहीं रखना चाहिए ।
  • वर्नियर हाइट गेज का प्रयोग करते समय ऑफसेट स्क्राइबर को जॉब के जांच वाली सतह पर व्यवस्थित तरीके से लगाना चाहिए जिससे मापन में किसी भी प्रकार की त्रुटि न हों ।
  • जॉब में जांच के दौरान सूक्ष्म गैप को समाप्त करने के लिए वर्नियर हाइट गेज में बने फाइन एडजस्टिंग नट का प्रयोग करना चाहिए ।

Leave a Comment