वर्नियर कैलिपर (Vernier Caliper) क्या है ?

आज हम सभी वर्नियर कैलिपर (Vernier Caliper) के बारे में जानेंगे |

 वर्नियर कैलिपर  (Vernier Caliper)

वर्नियर कैलिपर  (Vernier Caliper) एक प्रकार का सूक्ष्ममापी  यन्त्र (Precision  Instruments) होता है | इसका आविष्कार फ्रांस के वैज्ञानिक पैरी वर्नियर  ने किया था | वर्नियर कैलिपर की सहायता से किसी भी जॉब (Work Piece)  की  आंतरिक, बाहरी, गहराई, स्टेप इत्यादि की मापों को जांचने  या मापने के लिए किया जाता हैं |

 
Vernier Caliper
 

वर्नियर कैलिपर का अल्पतमांक 0.001”(इंच में ) या 0.0 2 मि .मि .(milli meter) होता  है |

वर्नियर कैलिपर का पदार्थ (Materials of Vernier Caliper) :- 

निकिल, क्रोमियम  स्टील  या वैनेडियम स्टील |

वर्नियर कैलिपर का सिद्धांत (Principle of Vernier Caliper) :- 

वर्नियर कैलिपर को दो अनुरूप स्केलों के अल्पतमांक के अंतर के आधार पर बनाया गया है | मेन स्केल के एक खाने और वेर्नियर स्केल के एक खाने के मान का अंतर लेकर ही इस यंत्र का अल्पतमांक निकाला जाता है | 

Also read :-

Leave a Comment