मित्रों आज हम सभी रेडियल ड्रिल मशीन (Radial Drill Machine) द्वारा किए जाने वाले कार्य और रेडियल ड्रिल मशीन (Radial Drill Machine) के भाग के बारे में जानेंगे | (What is radial drilling machine?)
रेडियल ड्रिल मशीन (Radial Drill Machine)
रेडियल ड्रिल मशीन(Radial Drill Machine) का उपयोग वर्कशॉप में जॉब या वर्कपीस में छिद्र(Hole) करने के लिए किया जाता हैं |रेडियल ड्रिलिंग मशीनों का उपयोग कारखाने में बहुउत्पादन करने के लिए किया जाता है | रेडियल ड्रिलिंग मशीन का उपयोग वर्कपीस में निम्नलिखित कार्य करने के लिए किया जाता है |
- बड़े व्यास के छेद करने के लिए उपयोगी |
- वर्कपीस में एक सेटिंग में कई छेद करने के लिए उपयोगी |
- भारी और बड़ी वर्कपीस के लिए उपयोगी |
रेडियल ड्रिल मशीन के भाग (Parts of Radial Drill Machine)
- आधार (Base)
- वर्किंग टेबल (Working table)
- पिलर(Pillar)
- रेडियल आर्म (Radial arm)
- स्पिन्डल हेड (Spindle Head)
- ड्रिल स्पिन्डल (Drill Spindle)
Radial drilling machine parts and functions
रेडियल ड्रिल मशीन (Radial arm drill machine) में एक रेडियल भुजा (Radial arm) होती है जिस पर स्पिन्डल हेड लगा होता हैं | स्पिंडल हेड को रेडियल आर्म के साथ ले जाया जा सकता है और किसी भी स्थिति में लॉक किया जा सकता है |
रेडियल भुजा (Radial arm) को एक स्तंभ (Pillar) द्वारा सपोर्ट दिया जाता है। रेडियल भुजा (Radial arm) को स्तंभ (Pillar) के केंद्र में घुमाया जा सकता है इसलिए ड्रिल स्पिन्डल को वर्किंग टेबल के चारों तरफ घूमाकर आसानी से ऑपरेशन किया जा सकता हैं | रेडियल भुजा (Radial arm) को इच्छानुसार पिलर में ऊपर या नीचे की तरफ आसानी से ले जा सकते हैं |
ड्रिल स्पिन्डल को घुमाने के लिए स्पिन्डल हेड पर 3 फेज AC विद्युत मोटर को लगाया जाता हैं | स्पिन्डल हेड में गियर बॉक्स लगा होता हैं जिसकी सहायता से ड्रिल स्पिन्डल को विभिन्न चाल (Speed) से चलाया जा सकता हैं | ड्रिल स्पिन्डल को दक्षिणावर्त (clockwise) और वामावर्त (Anti clockwise) दिशा में घुमाया जा सकता हैं |
रेडियल ड्रिल मशीन (Radial Drill Machine) के वर्किंग टेबल को किसी भी कोण में झुकाकर इच्छित स्थान पर छिद्र (Hole) किया जा सकता हैं |
रेडियल ड्रिल मशीन (Radial Drill Machine) से संबंधित सुरक्षा सावधानियाँ :-
- रेडियल ड्रिल मशीन (Radial Drill Machine) पर कार्य करने से पहले यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि स्पिन्डल हेड और रेडियल भुजा (Radial arm) आपस में सुव्यवस्थित तरीके से लॉक हों |
- वर्किंग टेबल पर वर्कपीस और ड्रिल स्पिन्डल में ड्रिल अच्छी तरह से टाइट किया होना चाहिए |
- रेडियल ड्रिल मशीन में ड्रिल स्पिन्डल बोर में कम से कम स्लीव और सॉकेट का प्रयोग किया जाता हैं |
- रेडियल ड्रिल मशीन (Radial Drill Machine) के शीतलक(Coolants) और स्नेहक(Lubricants) की जांच समय -समय पर करते रहना चाहिए और इनके खराब होने की अवस्था में बदल देना चाहिए जिससे मशीन और टूल का जीवन काल(Life) बढ़ जाता हैं |
- रेडियल ड्रिल मशीन का उपयोग न होने की दशा में पॉवर सप्लाइ को सदैव बंद करके रखना चाहिए |
- ड्रिल बिट को ड्रिल स्पिन्डल से अलग करने के लिए ड्रिफ्ट का उपयोग करना चाहिए |
- रेडियल ड्रिल मशीन की साफ-सफाई सदैव रखनी चाहिए |
Also read :-
- हेक्सा(Hacksaw) टूल क्या होती है ?
- सोल्डरिंग(Soldering) क्या है ? Soldering machine का कार्य
- वर्नियर बेवेल प्रोटेक्टर (Vernier Bevel Protractor) क्या हैं ?
- वर्नियर कैलिपर (Vernier Caliper) क्या है ?
- वर्नियर कैलीपर के प्रकार (Types of Vernier Caliper)
- चीजल (Chisel) क्या होती है ? चीजल कितने प्रकार(Types of Chisel) की होती हैं |