What is MCB ?
मित्रों आज हम सभी जानेंगे कि MCB क्या हैं ? ( What is MCB ?)
आजकल भवनों, कार्यालयों, उद्योगशालाओं, व्यापारिक प्रतिष्ठानों, इत्यादि की विद्युत् वायरिंग में प्रत्येक कक्ष अथवा प्रत्येक 800W से अधिक लोड परिपथ में ओवरलोड स्थिति में लाइन को ट्रिप या OFF करने के लिए miniature circuit breaker (MCB) का प्रयोग अधिकतर किया जाता है |
What is MCB full form :-
MCB का अर्थ Miniature Circuit Breaker (लघु परिपथ वियोजक) होता है |
यह एक यह एक सिंगल पोल (SP) स्विच की आकृति वाला एक लघु रूप सर्किट ब्रेकर होता है | इसकी विशेषता यह है की इसमें ओवरलोड होने की अवस्था में यह स्वतः ही OFF हो जाने की व्यवस्था होती है | ओवरलोड की स्थिति में स्वतः OFF हो जाने की व्यवस्था प्रायः द्वि धात्विक युक्ति के द्वारा ही संपन्न होती है |
मिनिएचर सर्किट ब्रेकर 5 Amp से 60 Amp, 230 V क्षमता में बनाए जाते हैं |डबल पोल (DP), ट्रिपल पोल (TP) तथा 4 Pole प्रकार के MCB में दो, तीन, चार सिंगल पोल (SP) MCB के स्विचिंग लीवर को एक साथ चालू करने की व्यवस्था होती है | MCB का स्विच ऊपर की तरफ ऑन होता है | एमसीबी का मुख्य लाभ यह है कि परिपथ में ओवरलोड होने पर यह स्वत: ही ट्रिप या OFF हो जाता है और ओवरलोड को दूर करके इसे पुनः ऑन किया जा सकता है | यद्यपि परिपथ की सुरक्षा फ्यूज के द्वारा भी की जा सकती है परंतु फ्यूज के जल जाने पर उसे परिवर्तित करना ही पड़ता है जबकि MCB में ऐसा नहीं करना पड़ता है | विद्युत् परिपथ में शार्ट सर्किट होने या ओवरलोड होने की स्थिति में MCB विद्युत् सप्लाई को आगे जाने से रोक देता है इसलिए MCB एक अच्छा सर्किट ब्रेकर होता है |
लघु सर्किट ब्रेकर के भाग (Parts of Miniature Circuit Breaker)
Incoming terminal:
आने वाला टर्मिनल इलेक्ट्रोलाइटिक कॉपर या सिल्वर मिश्र धातु से बना होता है और यहीं पर input फेज तार को जोड़ा जाता है।
Outgoing terminal:
यह सर्किट ब्रेकर से आउटगोइंग फेज तार को जोड़ता है।
Bimetallic strip:
यह थर्मल ट्रिपिंग व्यवस्था का हिस्सा है, जिसमें करंट के प्रवाह के आधार पर गर्मी पैदा करने के लिए एक हीटर कॉइल को जोड़ा जाता है।
Magnetic coil:
थर्मल ट्रिपिंग व्यवस्था जहां शॉर्ट सर्किट या भारी अधिभार के मामले में कॉइल में बड़ा चुंबकीय क्षेत्र उत्पन्न होता है।
Copper braid:
यह गतिशील तत्व को एक स्थिर तत्व से जोड़ता है।
On off switch:
यह एक ऑपरेटर है जिसके साथ हम इलेक्ट्रिक सर्किट को मैन्युअल रूप से बाधित या चालू करते हैं।