DC Generator kya hai ? | DC Generator uses

DC Generator kya hai ? | Types of DC Generator | DC Generator uses .

मित्रों आज हम सभी DC जनरेटर के बारे में जानेंगे कि DC Generator kya hai ? और इसका क्या उपयोग (DC Generator uses) होता है |

DC जनरेटर को जानने से पहले हमें DC मशीन के बारे में जानना होगा कि DC मशीन क्या है ?

DC मशीनें सामान्यतः विद्युत-यांत्रिकी ऊर्जा का रूपांतरण करती हैं | DC मशीनें DC स्रोत पर कार्य करती हैं | DC का तात्पर्य Direct Current होता है |

DC मशीनों को दो भागों में विभाजित किया जाता है |

  • DC मोटर 
  • DC जनरेटर या जनित्र 

DC जनरेटर यांत्रिक ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में तथा DC मोटर विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करने का कार्य करती हैं | DC जनरेटर के द्वारा विद्युत का उत्पादन किया जाता है | विद्युत शक्ति का अधिकांश भाग प्रत्यावर्ती धारा के रूप में अल्टरनेटर के द्वारा किया जाता है परंतु DC धारा या DC करंट के अनुप्रयोगों के परिपेक्ष में दिष्ट धारा (DC) विद्युत शक्ति के उत्पादन हेतु दिष्ट धारा जनित्र या जनरेटर का ही उपयोग किया जाता है | जल, वायु, वाष्प, परमाणु ऊर्जा, पेट्रोलियम ईंधन, इत्यादि के द्वारा टरबाइन को घुमाकर करके यांत्रिक शक्ति उत्पन्न की जाती है और उस यांत्रिक शक्ति से जनित्र या जनरेटर को चलाकर  विद्युत शक्ति का उत्पादन किया जाता है |

DC जनरेटर का सिद्धांत (DC generator working principle)

DC जनरेटर या डायनेमो, फैराडे के विद्युत चुंबकीय प्रेरण सिद्धांत पर आधारित होता है | फैराडे के विद्युत चुंबकीय प्रेरण सिद्धांत के अनुसार  ‘ यदि किसी चालक को किसी चुंबकीय क्षेत्र में इस प्रकार गतिमान किया जाए कि उसकी गति में से चुंबकीय बल रेखाओं का छेदन होता हो तो उस चालक में विद्युत वाहक बल उत्पन्न होता है |

जनरेटर(Generator)

यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करने वाली मशीन को जनरेटर कहा जाता है | यदि मशीन डीसी करंट पैदा करती है तो उसे डीसी जनरेटर और  एसी करंट पैदा करती है तो उसे अल्टरनेटर कहा जाता है |

 डायनेमो 

यांत्रिक ऊर्जा  से डीसी पैदा करने वाली छोटे आकार की मशीन को डायनेमो कहा जाता है | डायनेमो का प्रयोग प्रायः विभिन्न प्रकार के वाहनों में बैटरी को चार्ज करने के लिए किया जाता है |

डीसी जनरेटर को चलाने के लिए मौलिक आवश्यकता निम्न प्रकार  होती है |

  • आर्मेचर
  • चुंबकीय क्षेत्र
  • कमयुटेटर तथा ब्रश
  • यांत्रिक ऊर्जा

DC जनरेटर के भाग(Parts of DC Generator)

डीसी जनरेटर के निम्नलिखित मुख्य भाग होते हैं|

DC Generator kya hai ? | DC Generator uses
DC generator, DC generator diagram
  •  बॉडी (Body)
  • फील्ड पोल(Field pole)
  • कम्युटेटर (Commutator)
  • मौल्डेड पोल (Moulded pole)
  • आर्मेचर (Armature)
  • शू सहित लैमिनेटेड  पोल (Laminated pole with shoe)
  • पोल ब्रश तथा ब्रश होल्डर (Brush and brush holder)
  • कूलिंग फैन (Cooling fan)
  • आई बोल्ट (Eye bolt)
  • टर्मिनल बॉक्स (Terminal Box)
  • बेयरिंग (Bearing)
  • एंड कवर   (End cover)
  • शाफ़्ट तथा पुली (Shaft and pulley)
  • बेड प्लेट (Bed plate)

बॉडी (Body)

मशीन के बाहरी भाग को बॉडी या योक कहा जाता है | यह कास्ट आयरन अथवा कास्ट स्टील (मिश्र धातु) से बनाई जाती है |

बॉडी का मुख्य कार्य

  • चुंबकीय बल रेखाओं के लिए पथ प्रदान करना है |
  • मशीन के सभी भागों को सुरक्षित रखना |

बॉडी के दोनों तरफ  प्लेटे लगी होती है, जो मशीनों को पूरी तरह ढक देती है | बॉडी पर आवश्यकतानुसार आई बोल्ट, लेग, बेड प्लेट इत्यादि को फिट किया जाता है | बड़ी मशीनों की बॉडी कास्ट स्टील से तथा छोटी मशीनों की बॉडी कास्ट आयरन से बनाई जाती है |

 फील्ड  पोल (Field Pole)

बड़े आकार के वाले डायनेमो तथा DC जनरेटर में चुंबकीय क्षेत्र स्थापित करने के लिए  फील्ड  पोल तथा छोटे आकार वाले डायनेमो में  स्थाई चुंबक का प्रयोग किया जाता है |

फील्ड पोल दो प्रकार के होते हैं |

  • Pole shoe
  • Pole with shoe

आर्मेचर (Armature)

यह सिलिकॉन स्टील की पत्तियों को एक साथ मिलाकर बेलनाकर ठोस ड्रम जैसी आकृति में बना होता है | आर्मेचर ड्रम में आर्मेचर क्वायल को फिट करने के लिए पतले खांचे (Slots) कटे होते हैं | आर्मेचर को शाफ़्ट के ऊपर फिट किया जाता है और शाफ्ट को बेयरिंग की सहायता से DC जनरेटर बॉडी में स्थापित किया जाता है  | आर्मेचर में स्लॉट खुले, अर्द्ध बंद तथा बंद प्रयोग में लाये जाते हैं |

आर्मेचर  कोर लैमिनेटेड होती है जिससे कि उसमें एड्डी करंट लॉस तथा हिस्ट्रेसिस लॉस का मान कम किया जा सके | लेमिनेटेड पत्तियों की मोटाई 0.35 मिमी से 0.6 मिमी तक रखी जाती है | आर्मेचर का मुख्य कार्य चुंबकीय फ्लक्स का छेदन करके उसमें स्थापित आर्मेचर वाइंडिंग में विद्युत वाहक बल(emf) को उत्पन्न करना होता है |

शू सहित लैमिनेटेड पोल (Laminated pole with shoe)

यह लैमिनेटेड कास्ट स्टील अथवा Annealed स्टील से बनाए जाते हैं | इसके ऊपर फील्ड वाइंडिंग को स्थापित किया जाता है और बोल्ट्स की सहायता से डीसी जनरेटर के बॉडी पर कस दिया जाता है |

ब्रश तथा ब्रश होल्डर (Brush and brush holder)

DC जनरेटर द्वारा उत्पन्न विद्युत वाहक बल को कम्युटेटर से बाहरी परिपथ को प्रदान करने के लिए जिस साधन का प्रयोग किया जाता है, ब्रश कहलाता है | ब्रश को ब्रश होल्डर में लगाया जाता है | बड़ी मशीनों में कार्बन तथा कॉपर के मिश्रण से बना ब्रश तथा छोटी मशीनों में कार्बन ब्रश का प्रयोग किया जाता है |
ब्रश का मुख्य कार्य कम्युटेटर के साथ फिसलन करता हुआ संपर्क स्थापित करना | ब्रश आयताकार होता है और इसे आयताकार पीतल के दोनों ओर खुले बॉक्स में फिट कर दिया जाता है | कम्युटेटर पर  ब्रश का दबाव बनाए रखने के लिए एक स्प्रिंग पत्ती लगाई जाती है | स्प्रिंग का दबाव 0.1 से 0.25 kg /cm2 तक रखा जाता है |
Note: 
  • कार्बन एक ऐसा पदार्थ है जो ऑक्सीकृत नहीं होता है और यह कम्युटेटर के साथ सदैव एक अच्छा संयोजन बनाए रखता है |
  • कार्बन अधिक तापमान पर भी ठीक प्रकार से कार्य कर सकता है क्योंकि कम्युटेटर के साथ घर्षणरत रहने के कारण ब्रश  काफी गर्म हो जाती हैं | तापमान बढ़ने से कार्बन की प्रतिरोध का मान घटने लगता है जिसके कारण यह उच्च प्रतिरोध का अवगुण भी दूर हो जाता है इसलिए कार्बन ब्रश DC जनरेटर के लिए अधिक उपयोगी होता है
  • कार्बन एक नरम पदार्थ होता है जो स्वयं घिस  जाता है और कम्युटेटर को घिसने नहीं देता है  |

कूलिंग फैन (Cooling fan)

DC मशीन को ठंडा रखने के लिए आर्मेचर पर स्थित कम्युटेटर सिरे के विपरीत सिरे पर एक पंखा फिट किया जाता है जो आर्मेचर के साथ घूमता है और ठंडी हवा देकर जनरेटर को ठंडा रखने का कार्य करता है |

आई बोल्ट (Eye bolt)

आई बोल्ट DC मशीन को उठाने के लिए मशीन की बॉडी पर एक गोल सुराख़ वाला हुक लगाया जाता है, जिसे आई बोल्ट कहा जाता है | आई बोल्ट को क्रेन की हुक  में बांधकर मशीन को एक स्थान से दूसरे स्थान पर आवश्यकतानुसार ले जाने के लिए उपयोग किया जाता है |

टर्मिनल बॉक्स (Terminal box)

डीसी मशीन की बॉडी पर बैकेलाइट की एक मोटी सीट लगी होती है जिस पर नट बोल्ट के द्वारा आर्मेचर कम्युटेटर के संयोजन सिरे फिट किये होते हैं, इसे  टर्मिनल बॉक्स कहा जाता है | इसका मुख्य कार्य DC जनरेटर द्वारा उत्पन्न किया गया विद्युत वाहक बल लोड को प्रदान करना |

बेयरिंग (Bearing)

 बेयरिंग का मुख्य कार्य आर्मेचर शाफ़्ट को तीव्र गति पर घूमने के लिए स्वतंत्रता प्रदान करना | छोटी मशीनों में बुश बेयरिंग  तथा बड़ी मशीनों में बॉल या रोलर बेयरिंग का प्रयोग किया जाता है | बेयरिंग को आर्मेचर शाफ्ट के दोनों एंड प्लेट्स पर कसा जाता है |

एंड कवर   (End cover)

एंड कवर को एंड प्लेट भी कहा जाता है | DC जनरेटर की बॉडी कि दोनों तरफ़ कास्ट आयरन के  बने ढक्कन लगाए जाते हैं | एंड कवर में बेयरिंग को फिट किया जाता है | कम्युटेटर की तरफ वाले हिस्से को फ्रंट एंड कवर तथा दूसरे कवर को रियर एंड कवर कहा जाता है | मशीन को ठंडा रखने के लिए इसमें कई छिद्र बनाए जाते हैं |

शाफ़्ट तथा पुली (Shaft and pulley)

पुली या शाफ़्ट, आर्मेचर तथा कमयुटेटर के लिए यह आधार का कार्य करती है | शाफ़्ट को बेयरिंग के द्वारा DC जनरेटर के एंड प्लेट पर कस दिया जाता है | शाफ़्ट  को माइल्ड स्टील के द्वारा बनाया जाता है |  DC मशीन को चलाने के लिए शाफ़्ट के एक सिरे पर पुली को फिट कर दिया जाता है जिसे  इंजन या टरबाइन इत्यादि से जोड़ने के लिए प्रयोग में लाया जाता है |

बेड प्लेट (Bed plate)

DC जनरेटर की आधार को बेड प्लेट कहा जाता है | यह कास्ट आयरन का बना होता है जिसे फाउंडेशन पर नट बोल्ट की सहायता से कस दिया जाता है |

 

 DC जनरेटर समीकरण (DC generator EMF equation)

DC Generator kya hai ? | DC Generator uses
                                                                         DC generator EMF equation

Leave a Comment