लेग वाइस (Leg Vice) क्या है ?

मित्रों आज हम सभी जानेंगे कि लेग वाइस (Leg Vice) क्या होती है ? इसकी वर्कशॉप में क्या उपयोगिता होती है ?

लेग वाइस (Leg Vice)

लेग वाइस (Leg Vice) का प्रयोग लोहारगिरी शॉप (Black smithy shop)  में किया जाता है | इस  वाइस (Vice) में गर्म जॉब (hot jobs) को बांधकर फोर्जिंग , बेडिंग इत्यादि संक्रियाए आसानी से की जा सकती है | लेग वाइस की साइज़, वाइस के जबड़े (Jaws) की चौड़ाई से लिया जाता है |

 

Leg Vice

लेग वाइस (Leg Vice) की बॉडी माइल्ड स्टील या राट आयरन से बनायीं जाती है | लेग वाइस में जबड़े का निचला सिरा लेग से  हिंज्ड (Hinged) होने के कारण , जबड़े (Jaws) सामानांतर न खुलकर गोलाई में खुलते है | इस प्रकार की वाइस की एक टांग लम्बी होती है तथा इसे किसी लकड़ी के मजबूत बेंच  या लठ्ठे पर फिट किया जाता है | वाइस के लेग को जमीन के अन्दर फिट कर दिया जाता है |

Leave a Comment