पिन वाइस (Pin Vice) क्या होती है ?

मित्रों आज हम सभी जानेंगे कि  पिन वाइस (Pin Vice) क्या है ? इसकी वर्कशॉप में क्या उपयोगिता होती है ?

पिन वाइस (Pin Vice)

पिन वाइस (Pin Vice) का प्रयोग छोटे व्यास वाले जॉब या वर्कपीस  को पकड़ने के लिए किया जाता है, जिसके एक सिरे पर एक छोटा चक लगा होता है तथा दुसरे सिरे पर वाइस  को पकड़ने के लिए हैंडल लगा होता है |

Pin Vice

पिन वाइस (Pin Vice) आकार में छोटी तथा स्टील की बनी होती है | इस वाइस (Vice) के चक को घुमाकर, चक में छोटे से छोटे जॉब्स या पिन को आसानी से पकड़ा जा सकता है | पिन वाइस का अधिकतर प्रयोग घड़ीसाज  घड़ी(watch ) बनाने में तथा  इंस्ट्रूमेंट मेनुफेक्चुरिंग प्लांट में इंस्ट्रूमेंट मेनुफेक्चर तथा रिपेयरिंग  में होता है | पिन वाइस की साइज़   पिन वाइस में बांधें जाने वाले जॉब्स की ब्यास (Diameter) पर निर्भर करता है |

Leave a Comment