मित्रों आज हम सभी रेती या फाइल टूल के बारे में जानेंगे कि (Reti tool) क्या हैं ?
रेती टूल (Reti tool)
रेती टूल (Reti tool) या फाइल (File tool)एक प्रकार का कटिंग टूल है, जिसका उपयोग जॉब या कार्यखंड से अनावश्यक धातु को हटाने के लिए किया जाता है । फाइल के द्वारा जॉब की सतह से बहुत कम मात्रा में धातु काटी जा सकती है । फाइल के द्वारा जॉब की सतह पर आगे-पीछे रगड़ने की क्रिया को फाइलिंग कहते हैं |
फाइलिंग क्रिया के दौरान जॉब की सतह से धातु छोटे-छोटे कणों के रूप में कटती है | फ़ाइल का उपयोग करने के लिए इसे प्रायः जॉब की सतह पर आगे पीछे चलाकर रगड़ा जाता है | फाइल का मुख्य उपयोग जॉब को शुद्ध माप में बनाने के लिए, किसी जॉब की मोटाई कम करने के लिए, चिपिंग, हैक्साइंग इत्यादि ऑपरेशन करने के बाद जॉब की सतह को फिनिश,पॉलिश एवं समतल करने के लिए किया जाता है | फाइलिंग क्रिया के दौरान जॉब की सतह पर 0.025 mm से 0.5 mm तक का अलाउंस रखा जाता है |
फाइल या रेती का पदार्थ (Material of file)
फाइल या रेती प्राय: कास्ट स्टील , हाई कार्बन स्टील या अच्छे ग्रेड की टूल स्टील को हार्ड तथा टेम्पर करके बनाई जाती है | फाइल की टैंग में हैंडल को फिट करने के लिए टैंग को मुलायम रखा जाता है क्योंकि यह सॉफ्ट होने के कारण टूटती नही है |
फाइल के भाग (Parts of file tool)
फाइल या रेती के मुख्यतः निन्न भाग होते है |
- फेस या साइड – दांतों वाला चौड़ा भाग
- पॉइंट या टिप – टैंग के सामने का सिरा
- शोल्डर – बॉडी और टैंग को अलग करने वाला वक्राकार भाग
- हील – हैंडल लगाने वाला पतला हिस्सा
- एज – समान्तर दांतों की इकहरी पंक्ति
- टैंग – फाइल का वह नुकीला भाग जो लकड़ी के हैंडल में प्रवेश करता है
- फेरुल – लकड़ी के हैंडल को दरार से बचाने वाला धातु का छल्ला
फाइल के प्रकार (Types of file tool)
फाइल का वर्गीकरण (File tool types) निम्नलिखित के अनुसार किया जाता है |
- लंबाई
- आकार
- ग्रेड
- कट
लंबाई के अनुसार (According to length)
फाइल का साइज या लंबाई उसकी हील से पॉइंट की बीच की दूरी से लिया जाता है | लंबाई में 100 से 200 मिली मीटर तक फाइन कार्यों (फिनिश कार्य) के लिए तथा 200 से 450 मिली मीटर तक बड़े कार्यो (रफ़ कार्य) के लिए प्रयोग में लाई जाती हैं ।
ग्रेड के अनुसार (According to grade)
फाइल की फेस पर प्रति सेंटीमीटर में कटे हुए दांतो की संख्या को फाइल का ग्रेड कहा जाता हैं | फाइलों पर दांतों की संख्या भिन्न-भिन्न लंबाई में अलग-अलग होती है | कम धातु काटने के लिए बारीक दांतों वाली फाइल तथा अधिक धातु काटने के लिए रफ फाइल का उपयोग किया जाता हैं |
आकार के अनुसार (According to shape)
आकार के अनुसार निम्नलिखित फाइलें प्रयोग में लाई जाती हैं।
- फ्लैट फाइल (Flat file)
- हाफ राउंड फाइल (Half Round File)
- राउंड फाइल (Round File)
- स्क्वायर फाइल (Square File)
- ट्रायंगुलर फाइल (Triangular File)
- हैंड फाइल (Hand File)
- नाइफ एज फाइल (Knife Edge File)
फ्लैट फाइल (Flat file tool)
फ्लैट फाइल टूल (Flat file tool) का अनुप्रस्थ काट (Cross Section) आयताकार होता है | जिसके आगे का सिरा लगभग 1/3 भाग टेपर और पीछे का लगभग 2/3 भाग समानांतर होता है | इसके दोनों एजों पर प्राय: सिंगल कट और दोनों फेसों पर डबल कट दांते कटे होते हैं | इस फाइल का अधिकतर उपयोग वर्कशॉप में साधारण कार्यों के लिए किया जाता है | जैसे :- फ्लैट सरफेस बनाना |
हॉफ राउंड फाइल (Half Round File tool)
हॉफ राउंड फाइल ( Half round file tool) का अनुप्रस्थ काट (Cross Section) अर्ध गोलाकार होता है | जिसके ऊपर का भाग अर्ध गोलाकार और नीचे का भाग चपटा होता है | इसके चपटी फेस पर प्राय: डबल कट और अर्ध गोलाकार फेस पर सिंगल कट दांते कटे होते हैं | इस फाइल का अधिकतर उपयोग सुराख़ को बढ़ाने के लिए एवम् अवतल सतह (Concave Surface) पर फाइलिंग करने के लिए किया जाता है |
राउंड फाइल (Round file tool)
राउंड फाइल टूल (Round file tool) का अनुप्रस्थ काट (Cross Section) गोलाकार होता है | इस फाइल की बॉडी पर सिंगल कट दांते कटे होते हैं | इस फाइल का मुख्य उपयोग गोलाकार सुराख़ को बढ़ाने के लिए किया जाता है |
स्क्वायर फाइल (Square File tool)
स्क्वायर फाइल (Square file tool) का अनुप्रस्थ काट (Cross Section) वर्गाकार होता है | इसके सभी चारों सतहों पर प्राय: डबल कट दांते कटे होते हैं | इस फाइल का मुख्य उपयोग वर्गाकार या आयताकार सुराख़ को बनाने के लिए किया जाता है | चाबीघाट, गियर के दांत एवं आयताकार नालियां इत्यादि बनाने में फाइलिंग करने के लिए किया जाता है |
ट्रिंगुलर फाइल (Triangular File tool)
ट्रिंगुलर फाइल टूल (Triangular file tool) का अनुप्रस्थ काट (Cross Section) त्रिभुजाकार होता है | इसे थ्री स्क्वायर फाइल भी कहते हैं | प्रत्येक भुजा 60° के कोण में बनी होती है | इस फाइल के अधिकतर प्रयोग “वी” आकार के ग्रूव, वर्गाकार, आयताकार, त्रिभुजाकार स्लॉट एवम् सुराख़ बनाने के लिए किया जाता है | इस फाइल के सभी तीनों फेस प्राय: डबल कट कटे होते हैं।
हैण्ड फाइल (Hand File tool)
हैण्ड फाइल (Hand file tool)का अनुप्रस्थ काट (Cross Section) आयताकार होता है | इस फाइल के दोनों किनारे (Edge) चौड़ाई में एक-दूसरे के समानांतर होते हैं | इस फाइल को सेफ एज फाइल भी कहा जाता है क्योंकि एक छोर पर दांते नहीं कटे होते हैं, इसलिए इस फाइल का अधिकतर प्रयोग जॉब पर बनी 90° वाली संलग्न भुजाओं खराब नहीं होने पाती है | इस फाइल का अधिकतर उपयोग आयताकार, वर्गाकार सुराख़ बनाने के लिए किया जाता है | इसके द्वारा समकोण पर बने शोल्डर और स्टेप को भी बनाया जा सकता है |
नाइफ एज फाइल (Knife Edge File)
नाइफ एज फाइल का आकार चाकू के आकार की तरह होता है | यह फाइल चौड़ाई और मोटाई में टेपर होती है | नाइफ एज फाइल अधिकतर प्रयोग वहां पर किया जाता है जहां पर 30° से कम कोण में कार्यखंड बनाने के लिए फाइल करने की आवश्यकता पड़ती है | जैसे:- बने हुए स्लॉट एवं ग्रूव को साफ करना |
कट के अनुसार (According to cut)
कार्य के अनुसार फाइल पर भिंन-भिंन आकार की दांते काटे जाते हैं।
इसे भी जानें :-