आज हम सभी Organizational chart of ITI के बारे में जानेंगे |
ITI- औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (Industrial Training Institute)
देश में अधिकतर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITIs) में प्रधानाचार्य, संस्थान के मुखिया होते हैं | प्रधानाचार्य के नीचे उप प्रधानाचार्य फिर ट्रेनिंग ऑफिसर(TO) , ग्रुप इंस्ट्रक्टर(GI) होते हैं , जो संस्थान में प्रबंधन का कार्य करते हैं और उसके बाद पर्यवेक्षक वर्ग होता है | पर्यवेक्षक वर्ग के नीचे सहायक ट्रेनिंग ऑफिसर(ATO), कनिष्क ट्रेनिंग ऑफिसर (TTO) और प्रत्येक व्यवसाय के लिए व्यवसाय अनुदेशक, कार्यशाला गणना अनुदेशक, इंजीनियरिंग ड्राइंग और एम्पलाईेबिलिटी स्किल इत्यादि के अनुदेशक होते हैं | प्रशासन स्टाफ, छात्रावास अधीक्षक(HS), शारीरिक शिक्षा अनुदेशक(PET), पुस्तकालय अध्यक्ष, फार्मासिस्ट इत्यादि संस्थान की मुखिया के अधीन होते हैं |
ITI का संगठनात्मक ढांचा (Organizational chart of ITI)
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय(MSDE) के अंतर्गत कार्य करते है । औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रशिक्षित जनशक्ति उपलब्ध कराकर राष्ट्र के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है |
Read also
ITI Employability Skills most Important MCQ Questions paper