मित्रों आज हम सभी जानेंगे कि पाइप वाइस(Pipe Vice) क्या होती है ? इसकी वर्कशॉप में क्या उपयोगिता होती है ?
पाइप वाइस(Pipe Vice)
पाइप वाइस (Pipe Vice) का प्रयोग बेलनाकार जॉब को पकड़ने या बांधने के लिए करते है | पाइप वाइस का आकार, वाइस की जॉ के बीच में अधिक से अधिक जितने व्यास का जॉब बांधा जा सकता है, उसके अनुसार लिया जाता है | वाइस के जबड़े कास्ट स्टील के बने होते है ,जिन्हें उष्मा उपचार के द्वारा हार्ड किया जाता है | वाइस में जॉब को मजबूती से पकड़ने के लिए इसमें दांते काटे जाते है |
पाइप वाइस का उपयोग अधिकतर पाइप फिटिंग या प्लंबिंग वर्क में किया जाता है | इस वाइस में एक बॉडी , मुवेबल जॉ , फिक्स जॉ ,स्क्रू एवं हैंडल होते है | पाइप वाइस के जॉ प्रायः ‘वी’ आकार में तथा 90° में बने होते है | पाइप वाइस में मुवेबल जॉ लम्बरूप में खुलता है |