हैण्ड वाइस(Hand Vice) क्या होती है ?

मित्रों आज हम सभी जानेंगे कि हैण्ड वाइस(Hand Vice) क्या होती है ? इसकी वर्कशॉप में क्या उपयोगिता होती है ?

हैण्ड वाइस(Hand Vice) 

हैण्ड वाइस (Hand Vice) का प्रयोग वर्कशॉप में  छोटे -छोटे जॉब्स या वस्तुओं को पकड़ने के लिए किया जाता है |

Hand Vice
 
 

जैसा कि नाम से सिद्ध होता है कि यह हाथ से पकड़ कर कार्य में लायी जाती हैं | हैण्ड वाइस में एक सिरा हिंज्ड  (Hinged) होता है जिसके कारण इसके जबड़े(Jaws) गोलाई में खुलते है | वाइस की जॉ को खोलने के लिए विंग नट का प्रयोग किया जाता है | इसके दोनों जबड़ो के बीच एक लीफ स्प्रिंग लगी होती है जो की इसके जबड़े को खोलने में सहायता प्रदान करती है | यह प्राय: माइल्ड स्टील की बनाई जाती है | हैण्ड वाइस की साइज़ वाइस के जबड़े की चौड़ाई से लिया जाता है |

Leave a Comment