Demonstration Plan for ITI Instructor
Demonstration Plan kya hai ? | What is Demonstration Plan ?
प्रदर्शन योजना (Demonstration Plan)
आज हम सभी जानेंगे कि एक ITI अनुदेशक के लिए प्रदर्शन योजना (Demonstration Plan for ITI Instructor) क्या है ?
प्रदर्शन योजना (Demonstration Plan) अनुदेशक या प्रशिक्षक के द्वारा एक योजनाबद्ध तरीके से प्रशिक्षार्थियों को कौशल सिखाने के लिए, एक प्रदर्शन का आयोजन करने के लिए, व्यवसायिक विशिष्ट शारीरिक कौशल को विकसित करने के लिए मार्गदर्शन की एक योजना है ।
वर्कशॉप, कारखाने या फैक्ट्रियों में कुशल कारीगरों की मांग अधिक होती है और इसकी पूर्ति के लिए प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं की आवश्यकता होती है । प्रशिक्षण या ट्रेनिंग के प्रारंभ में प्रशिक्षणार्थी या ट्रेनी को उस कार्य की क्रिया एवं प्रत्येक गतिविधि के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं होती है । अनुदेशक या प्रशिक्षक द्वारा किसी कार्य को कैसे पूर्ण किया जाता है उसे करके दिखलाना प्रदर्शन कहलाता है | प्रदर्शन का व्यावहारिक कार्य प्रस्तुतीकरण कहलाता है | ट्रेनी कार्य की क्रियाके प्रत्येक चरण से परिचित हो जाए और उस कार्य को ठीक उसी प्रकार करने योग्य हो जाए उस प्रस्तुतीकरण को प्रदर्शन कहते हैं |
प्रदर्शन योजना प्रारूप चार चरणों वाले अध्याय योजना प्रारूप के समान होती है |
प्रदर्शन योजना के चरण (Steps of Demonstration Plan)
- तैयारी (Preparation))
- प्रदर्शन (Demonstration)
- अनुकरण (अनुप्रयोग) (Application)
- अभ्यास / मूल्यांकन (परीक्षण) (Test)
प्रदर्शनी योजना का उद्देश्य (Objective of Demonstration Plan)
- प्रदर्शन की सही प्रक्रिया को दिखाने के लिए |
- प्रदर्शन का उचित क्रम दर्शाने के लिए |
- औजारों उपकरणों के प्रयोग का उचित और तरीका बताने के लिए |
- प्रदर्शन करने के लिए आवश्यकता तैयारी करने में सहायता प्रदान करना |
- सुरक्षा नियमों को समझाने के लिए |
प्रदर्शनी योजना तैयार करने की विधि( Preparation method of Demonstration Plan)
- सर्वप्रथम प्रदर्शन के लिए उचित शीर्षक का चुनाव करना |
- शीर्षक के अनुसार उद्देश्यों का निर्धारण करना |
- प्रदर्शन में प्रयुक्त होने वाले यंत्र, औजार तथा कच्चे माल की सूची बनाना |
- प्रदर्शन का क्रम निर्धारण करना |
- प्रत्येक क्रम संबंधित सावधानियों को लिखना |
- सहभागिता के लिए प्रदर्शन से संबंधित प्रश्नों को लिखना |
- प्रदर्शन से संबंधित पत्रक करना को तैयार करना |
- प्रदर्शन से संबंधित शिक्षण सामग्री जैसे: मॉडल ,चार्ट इत्यादि तैयार करना |