मित्रों आज हम लोग जानेंगे कि स्ट्रैट एज (Straight Edge) क्या होता है? इसकी वर्कशॉप में क्या उपयोगिता होती है ?
स्ट्रैट एज (Straight Edge) का प्रयोग वर्कशॉप में किसी भी जॉब या वर्कपीस के एज की स्ट्रैटनेस (Straightness) चेक करने और सतह (surface ) की समानता (Uniformity ) चेक करने के लिए किया जाता है |
स्ट्रैट एज (Straight Edge) हाई कार्बन स्टील और कास्ट आयरन से बनाये जाते है | इसके दोनों सिरों को लेवल में और सामानांतर फिनिश किये जाते है | यह प्राय: वर्कशॉप के कार्य में उपयोगी होता है | स्ट्रैट एज सामान्यतया 2 से 3 m की लम्बाई तक में बने होते है | टूल मेकर स्ट्रैट एज लम्बाई में छोटी होती है और इसका प्रयोग डाइ तथा स्लाइड सतहों की स्ट्रैटनेस की जाँच करने में किया जाता है |
हमें उम्मीद है कि आप स्ट्रैट एज (Straight Edge) से पूर्ण रूप से परिचित हो गये होंगे |