पैरेलल ब्लाक ( Parallel Block) क्या है  ?

मित्रों आज हम लोग जानेंगे कि पैरेलल ब्लाक (Parallel Block) क्या है  ? इसका  वर्कशॉप में क्या उपयोग है ?

पैरेलल ब्लाक (Parallel Block)

पैरेलल ब्लाक (Parallel Block ) एक आयताकार या वर्गाकार हार्ड स्टील बार्स (Hard Steel Bars ) की बनी होती है | जिसकी सभी सतहों को सामानांतर और स्क्वायर परिशुद्धता से ग्राइंड किया जाता है | पैरेलल ब्लाक (Parallel Block ) जोड़े के रूप में पाई जाती है और इनका प्रयोग वर्कशॉप में जॉब की लेआउट करने में  कार्य को उचित या सही ऊचाई तक उठाने और सॉलिड सतह या शीट प्रदान करने में किया जाता है |

Parallel Block
Parallel Block

पैरेलल ब्लाक के प्रकार (Types of Parallel  Block ) :-

  1. ठोस पैरेलल ब्लाक (Solid Parallel  Block )
  2. समायोज्य पैरेलल ब्लाक (Adjustable Parallel  Block )

ठोस पैरेलल ब्लाक (Solid Parallel  Block)

यह आयताकार पैरेलल क्रॉस सेक्शन में बने होते है |इसका प्रयोग मशीन शॉप में जॉब की सेटिंग में किया जाता है  इसके प्रयोग से जॉब का लेवल सही रहता है तथा मशीनिंग प्रक्रिया भी सही तरीके से होती है | यह इंस्पेक्शन के कार्य मे भी उपयोगी होता है |

 

Solid Parallel  Block

ठोस पैरेलल ब्लाक (Solid Parallel  Block ) दो ग्रेड में उपलब्ध होते है |  ग्रेड ‘A’ एवं ग्रेड  ‘ B ‘ ग्रेड ‘A’ की परिशुद्धता अधिक होती है इसलिए यह टूलरूम में उपयोगी होता है तथा ग्रेड  ‘ B ‘कम परिशुद्धता का होता है इसलिए इसे ज्यादातर वर्कशॉप में उपयोग किया जाता है |

समायोज्य पैरेलल ब्लाक (Adjustable Parallel  Block):-


यह टेपर क्रॉस सेक्शन में बने होते है तथा जोड़े के रूप में पाये जाते है |

 

समायोज्य पैरेलल ब्लाक में टंग और ग्रूव जॉइंट (Tang and Groove ) बने होते है, जिसे आपस में सेट करके आसानी से स्लाइड करके ब्लॉक को किसी भी ऊचाई में सेट किया जा सकता है |  पैरेलल ब्लाक को हार्ड एवं टेम्पर किया जाता है | पैरेलल ब्लाक वर्कशॉप में अधिक उपयोगी होता है |

 
हमें उम्मीद है कि आप पैरेलल ब्लाक से  पूर्ण रूप से परिचित  हो गये होंगे  | 
 
इसे भी जाने :-
 

Leave a Comment