आज हम सभी वर्नियर कैलीपर के प्रकार (Types of Vernier Caliper) के बारे में जानेंगे |
वर्नियर कैलीपर के प्रकार (Types of Vernier Caliper)
मित्रों, आजकल वर्नियर कैलीपर जॉब की आवश्यकता के अनुसार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी की मांग पर भी बनाये जाते हैं , वैसे तो बाजार में आप को साधारण प्रकार के देखने को मिलते हैं, जिनका प्रयोग जॉब की सामान्य माप को लेने में किया जाता है | यह बाजारों में 150 mm , 300 mm, 600 mm, 900 mm तथा 1200 mm इत्यादि आकार में उपलब्ध होते हैं |
वर्नियर कैलीपर के प्रकार (Types of Vernier Caliper)
- साधारण वर्नियर कैलीपर
- डायल वर्नियर कैलीपर
- डिजिटल वर्नियर कैलीपर
- नाइफ एज वर्नियर कैलीपर
- गियर टूथ वर्नियर कैलीपर
- फ्लैट एंड नाइफ एज वर्नियर कैलीपर
साधारण वर्नियर कैलीपर :-
इसका least count 0.02 mm होता है | यह वर्कशॉप में बहुत उपयोगी होता है |
डायल वर्नियर कैलीपर :-
यह रैक और पिनियन के सिद्धांत पर कार्य करता है | इसका least count 0.01 mm होता है |
डिजिटल वर्नियर कैलीपर :-
यह बैट्री चालित होता है और इसे किसी भी जॉब की माप को आसानी से लिया जा सकता है | जॉब की माप वर्नियर कैलीपर की डिस्प्ले पर दिखाई देती है | इसकी शुद्धता 0.01 mm (10 माइक्रोन ) तक होती है |
नाइफ एज वर्नियर कैलीपर :-
इस वर्नियर कैलीपर का प्रयोग सकरे या सुराखों की माप लेने में किया जाता है| यह प्रयोग के दौरान जल्द ख़राब हो जाती है | इसका least count 0.02 mm होता है |
गियर टूथ वर्नियर कैलीपर:-
यह गियर के addendum और दांते (teeth) की माप लेने में उपयोगी होता है| यह एक विशेष प्रकार का वर्नियर कैलीपर होता है जो कि गियर के निर्माण में उपयोगी होता है |
फ्लैट एंड नाइफ एज वर्नियर कैलीपर:-
इस वर्नियर कैलीपर की jaw एक तरफ नाइफ(चाक़ू) तथा दूसरी तरफ फ्लैट एज होती है | इसका least count 0.02 mm होता है | यह विशेष कार्य में उपयोगी होता है |