Skill meaning in hindi

Skill meaning in hindi  : 

Skill meaning in hindi :- दक्षता या निपुणता कहा जाता हैं |

 किसी जॉब या कार्य को दिए गए निर्धारित समय में पूरी शुद्धता एवं कार्य कुशलता के साथ करना ही दक्षता या निपुणता कहलाता है ।

किसी भी देश के विकास में दक्ष या निपुण लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है । जॉब की गुणवत्ता दक्षता पर निर्धारित होती है । दक्षता होने से लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं जो कि समाज को एक नई दिशा प्रदान करते हैं । 

दक्षता का क्षेत्र असीमित होता है । किसी भी क्षेत्र में दक्षता हासिल करके व्यक्ति अपने जीवन स्तर को सुधार लेता है, जैसे :- फिटर , वेल्डर , मशीनिस्ट , इलेक्ट्रिशियन का कार्य  इत्यादि । एक स्किल्ड फिटर किसी भी मशीन की मरम्मत कर सकता है । किसी भी मशीन के पार्ट्स को आसानी से बना सकता है और उसकी फिटिंग भी आसानी से कर लेता है ।

विश्व में स्किल व्यक्तित्व के आंकड़े के अनुसार  विकसित देशों की तुलना में विकासशील देशों स्थिति बहुत ही ज्यादा दयनीय है ।

विश्व में सबसे ज्यादा दक्षता प्राप्त लोग (96%) साउथ कोरिया में है । जबकि भारत में यह प्रतिशत संख्या मात्र 5 % है।

अन्य देशों की स्थिति  :-
जर्मनी :- 75%
जापान  :- 80%
यूएसए :- 52%
 यूके   :- 68%

Leave a Comment