Portable Oxygen Concentrator

 पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर क्या होता है ? (Portable Oxygen Concentrator kya hai in hindi)

मित्रों आज हम सभी पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर (Portable Oxygen concentrator) के  बारे में जानेंगे |

ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर का मतलब ऑक्सीजन को सांद्रित करने वाला | ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर दिखने में एक पोर्टेबल मशीन होती है | कई कंपनियां इसे भिन्न-भिन्न मॉडलों में तैयार करती हैं | यह मशीन एक तरह से पोर्टेबल मशीन(Portable Machine) होता है, जो घर या बाहर की सामान्य हवा से ऑक्सीजन का उत्पादन करता है | ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर उन जगहों पर ज्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं, जहां लिक्विड ऑक्सीजन या प्रेशराइज्ड ऑक्सीजन इस्तेमाल करने की सुविधा नहीं होती है | जैसे कई छोटे अस्पतालों या नर्सिंग होम या छोटे क्लीनिक में | आज कल कोरोना के मामलों में यह होम आइसोलेशन वाले मरीजों के लिए बहुत मददगार साबित हो रहा है |

Portable Oxygen Concentratorऑक्सीजन जेनरेट कैसे करता है?
ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर सांस लेने में परेशान होने वाले मरीजों के लिए घर या बाहर की हवा से ऑक्सीजन उत्पन्न करता है | ऑक्सीजन को सांद्रित करने के लिए कंसन्ट्रेटर प्रेशर स्विंग एब्जॉर्प्शन तकनीक का इस्तेमाल करते हैं| जैसा कि आप जानते हैं कि वायुमंडल में उपस्थित हवा का 21 फीसदी हिस्सा ही ऑक्सीजन होता है और 78 फीसदी हिस्सा नाइट्रोजन तथा शेष हिस्से में अन्य गैसे होती है | ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर इस सामान्य हवा से नाइट्रोजन को अलग करता है और ऑक्सीजन की अधिकतम मात्रा वाले गैस को बाहर निकालता है | ऑक्सीजन को एक ट्यूब के जरिए इसका इस्तेमाल पीड़ित  मरीज सांस लेने में किया जाता है | 
 
Portable Oxygen Concentrator

मेडिकल ऑक्सिजन कंसन्ट्रेटर, कम कीमत पर मरीजों को ऑक्सिजन उपलब्ध कराने का एक आसान जरिया होते हैं। ये क्रायोजेनिक (अत्यधिक निम्न ताप या निम्नतापकी) ऑक्सिजन के टैंकों या प्रेशराइज्ड सिलेंडर्स का सस्ता, ज्यादा सुविधाजनक और ज्यादा सुरक्षित विकल्प होता हैं। ऑक्सिजन कंसन्ट्रेटर ऑक्सिजन के नए अणु नहीं बनाते, बल्कि वायुमंडलीय हवा से नाइट्रोजन अलग कर देते हैं ताकि उसमें ऑक्सिजन की अधिकता रहे। वातावरण में मौजूद हवा में 70 फीसदी से ज्यादा नाइट्रोजन होती है। डिवाइस से एक ट्यूब के जरिए ऑक्सिजन की अधिकता वाली हवा मरीज तक पहुंचती है। ऑक्सिजन कंसन्ट्रेटर को  बिजली या बैटरी से चलाया जाता हैं।  वर्तमान समय में कोरोना वायरस(COVID 19) वैश्विक महामारी ने सम्पूर्ण विश्व में त्राहि मचा रखी है | इस महामारी में लोगो को बुखार, खांसी तथा साँस लेने में परेशानी हो रही है | ऐसे में ऑक्सिजन कंसन्ट्रेटर लोगों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है |

Leave a Comment