FITTER OBJECTIVE QUESTION PAPER 5

FITTER OBJECTIVE QUESTION PAPER

1 .ट्राई-स्क्वायर का साइज __________लिया जाता है ।

  • स्टॉक की लम्बाई से
  • ब्लेड की कार्यकारी लम्बाई से
  • ब्लेड की लम्बाई तथा चौड़ाई से
  • उपरोक्त में से कोई नहीं
2. मुड़ा स्क्राइबर का सिरा ______________ मुड़ा होता है ।
  • 45° पर
  • 30° पर
  • 60° पर
  • 90° पर

3. स्क्राइबर का प्वॉइण्ट______________पर होता है ।

  • 20°
  • 5° – 15°
  • 12° – 15°✔

4. सर्फेस गेज किस प्रकार का टूल है ?

  • मार्किंग टूल
  • मेजरिंग टूल
  • चैकिंग टूल
  • मार्किंग एण्ड चैकिंग टूल

5.  ठोस पीतल को काटने के लिए हैक्सॉ ब्लेड की उचित पिच ______ है ।

  • 1 . 8 मिमी
  • 1 . 4 मिमी
  • 1 मिमी
  • 0 . 8 मिमी

6.  निम्न में रेती का कौन – सा भाग नुकीला होता है ?

  • टैंग
  • प्वॉइण्ट
  • हील
  • इनमें से कोई नहीं

7.  रेती का चपटा भाग , जिसमें कटाई दाँते बने होते हैं _________कहलाता है ।

  • प्वॉइण्ट
  • हील
  • फेस
  • इनमें से कोई नहीं


8.  ड्रॉ रेताई के लिए कौन – सी रेती प्रयोग की जाती है ?

  • पिलर रेती
  • मिल रेती
  • वार्डिंग रेती
  • हैण्ड रेती

 9. मिल रेती का प्रयोग __________ पर कार्यखण्ड की सतह को परिष्कत करने या ड्रॉ रेताई करने के लिए किया जाता है ।

  • ग्राइण्डिग मशीन
  • लेथ मशीन
  • ड्रिलिंग मशीन
  • बेंच मशीन

10. त्रिभुजाकार रेती के फलक____________ होते हैं ।

  • वर्गाकार
  • आयताकार
  • त्रिभुजाकार
  • इनमें से कोई नहीं

11. सिंगल कट रेती के फेस पर दाँते _____ कोण पर कटे होते हैं ?

  • 90°
  • 75°
  • 45°
  • 60° 

12. सिंगल कट रेती में दाँते फलक पर_______________में बने होते हैं ।

  • सीधी रेखाओं
  • तिरछी रेखाओं
  • वक्र रेखाओं
  • इनमें से कोई नहीं

13. ___________रेती हार्ड मैटल को तेजी से काटती है ।

  • बास्टर्ड
  • रैस्प
  • कर्ल्ड
  • डबल कट

14. क्रॉस रेताई में रेती को वाइस के अक्ष से कितने कोण पर रखा जाता है ?

  • 30°
  • 45°
  • 60°
  • 75°

15. मार्किंग आरम्भ करने से पूर्व ___________ को नियत कर लेना चाहिए ।

  • सन्दर्भ बिन्दु
  • केन्द्र बिन्दु
  • परिधि बिन्दु
  • आन्तरिक बिन्दु.

16. भारी कार्यों के लिए अधिकतर _______ किग्रा तक का हथौड़ा ( hammer ) प्रयोग किया जाता है ?

  • 2 . 5 किग्रा
  • 1 . 5 किग्रा
  • 1 . 0 किग्रा

17 . पिन पंच _________ पिनों के सैट में उपलब्ध है ।

  • 5 पिन
  • 6 पिन
  • 10 पिन
  • 12 पिन

18. मार्किंग का कार्य_______द्वारा स्थायी सम्पन्न किया जाता है ।

  • स्क्राइबर द्वारा
  • डिवाइडर द्वारा
  • मार्किंग प्लेट द्वारा
  • पंच द्वारा

19. हथौड़ा बनाने के लिए ____________ धातु प्रयोग की जाती है ।

  • कास्ट आयरन
  • लो – कार्बन स्टील
  • टूल स्टील
  • कास्ट स्टील

20. वाइस क्लैम्प अथवा सॉफ्ट जॉ निम्न धातु के बने होते हैं ।

  • एल्युमीनियम
  • कास्ट आयरन
  • लैड
  • माइल्ड स्टील

Leave a Comment