मित्रों आज हम सभी लैपिंग टूल (lapping tool) क्या हैं ? लैपिंग टूल (Lapping tool material) कौन -कौन से होते हैं, के बारे में जानेंगे ?
लैपिंग टूल (Lapping tool)
वर्कशॉप या कारखानें में जॉब पर मशीनिंग और ग्राइन्डिंग करने के पश्चात भी अधिक परिशुद्ध फिनिश सतह की आवश्यकता होती हैं इसके लिए लैपिंग संक्रिया (Lapping Operation) की जाती हैं । लैपिंग संक्रिया करने के लिए जिस टूल का प्रयोग किया जाता है उसे लैप टूल (Lap tool) या लैपिंग टूल (lapping tool) कहते हैं । इस प्रक्रिया में लैप टूल द्वारा जॉब की सतह को घिसा जाता हैं, जिससे धातु की सतह की रुक्षता (Roughness) और तरंगता (Waviness) से संबंधित अनियमितताओं को समाप्त करने और सतह की फिनिशिंग में सुधार लाया जा सके । लैप टूल को जॉब के सतह की स्थिति के अनुसार भिन्न-भिन्न आकृतियों में बनाया जाता है। लैप को प्रायः नर्म धातु (Soft metal) के द्वारा बनाया जाता हैं। जैसे-पीतल, तांबा, टिन, कांसा, कास्ट आयरन, एल्युमिनियम इत्यादि ।
लैप टूल की सतह पर एब्रेसिव कणों को दबाव देकर अच्छी तरह से चिपकाया जाता हैं, इस प्रक्रिया को चार्जिंग कहा जाता हैं । एब्रेसिव कणों को चार्जिंग मटेरियल कहा जाता हैं । जैसे :- हीरा, एमरी, कोरंडम, सिलिकन आक्साइड और एल्युमिनियम आक्साइड इत्यादि ।
जॉब की सतह से अधिक धातु काटने के लिए सिलिकन आक्साइड और फिनिशिंग सतह प्राप्त करने के लिए एल्युमिनियम आक्साइड एब्रेसिव कणों वाले लैप टूल का उपयोग किया जाता हैं ।
लैपिंग संक्रिया का उद्देश्य (Objective of Lapping Operation)
- जॉब को बहुत ही शुद्ध साइज़ बनाने के लिए ।
- जॉब पार्ट की सही फिटिंग प्राप्त करने के लिए ।
- जॉब की सतह पर उच्च कोटि की फिनिश प्राप्त करने के लिए ।
- सतहों को समतल बनाने के लिए जिससे कि दोनों सतह आपस में जुड़ जाए , जैसे :- स्लिप गैज
लैपिंग टूल के प्रकार (Types of lapping tool) :
- लैप के आकार के आधार पर
- लैपिंग प्रक्रम के आधार पर
लैप के आकार ( Shape of Lap)
कार्य के अनुसार लैप टूल को भिन्न -भिन्न आकृतियों में बनाया जाता हैं ।
- फ्लैट लैप (Flat Lap)
- बेलनाकार लैप (Cylindrical Lap)
- रिंग लैप (Ring Lap)
- फ्लोटेड या स्प्रिंग लोडेड लैप (Floated or spring loaded Lap)
फ्लैट लैप (Flat Lap)
फ्लैट लैप का प्रयोग आयताकार या वर्गाकार समतल (Flat) सतहों पर किया जाता हैं । इस लैप का निर्माण नर्म ग्रे कास्ट आयरन के बनाये जाते हैं।
बेलनाकार लैप (Cylindrical Lap)
बेलनाकार लैप में तीन या चार झिर्री कटी होती हैं एवं यह अंदर से खोखले होते हैं इसे एक्सपेंशन लैप भी कहा जाता हैं क्योंकि इसके एक सिरे पर स्क्रू लगा होता हैं जिससे लैप के साइज़ को समायोज्य किया जा सकता हैं। इस लैप का प्रयोग जॉब के अंदरूनी छिद्रों ,रिंग गेज इत्यादि को लैप करने के लिए किया जाता हैं ।
रिंग लैप (Ring Lap)
रिंग लैप प्रयोग हाथ एवं लैथ मशीन दोनों के द्वारा किया जाता हैं । हाथ द्वारा रिंग लैप का उपयोग करते समय डाई हैन्डल तरह वाले औजार का प्रयोग किया जाता हैं । इसके अंदर लैपिंग मटेरियल का काट हुआ बुश लगा होता हैं तथा हैन्डल में एक समायोजित स्क्रू लगा होता हैं जिसकी सहायता से रिंग लैप के आकार कोइच्छानुसार समायोजित किया जाता हैं।
फ्लोटेड या स्प्रिंग लोडेड लैप (Floated or spring loaded Lap)
फ्लोटेड या स्प्रिंग लोडेड लैप का उपयोग अधिकतर बड़े व्यास के बेलनाकार जॉब या गैजों को लैप करने के लिए किया जाता हैं । इस प्रक्रिया में दो या तीन लैप को जॉब के व्यास के अनुसार व्यवस्थित किया जाता हैं । इस लैप को व्यवस्थित करने के लिए , लैप में स्प्रिंग लगी होती हैं ।
लैपिंग संक्रिया के प्रकार (Types of Lapping process)
- आन्तरिक बेलनाकार सतहों की लैपिंग
- बाह्य बेलनाकार सतहों की लैपिंग
आन्तरिक बेलनाकार सतहों की लैपिंग (Lapping of internal cylindrical surfaces)
आंतरिक बेलनाकार सतह की लैपिंग करने के लिए ठोस या समायोज्य प्रकार के लैप उपयोग किया जाता हैं। बड़े माप वाले लैप कास्ट आयरन एवं छोटे माप वाले लैप पीतल या तांबे के बने होते हैं। लैप पर तांबे या पीतल के समायोज्य स्लीव लगी होती हैं, जिसे खराब होने की दशा में बदल जा सकता हैं। लैप की लंबाई होल की लंबाई से अधिक रखा जाता हैं । यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह हैं कि लैप टूल का प्रयोग करते समय लैप को होल से बाहर नहीं निकालना चाहिए , इसे बोर (जॉब का आंतरिक व्यास) की लंबाई में दक्षिणावर्त दिशा (Clockwise Direction) में चलाना चाहिए।
बाह्य बेलनाकार सतहों की लैपिंग (Lapping of external cylindrical surface)
बाह्य सतहों की लैपिंग के लिए अलग-अलग प्रकार के डिजाइन वाले समायोज्य रिंग लैप का प्रयोग किया जाता हैं । समायोज्य रिंग लैप में स्लॉट बने होते हैं जो लैपिंग कम्पाउन्ड को फ़ीड करने में तथा औजार को भी समायोज्य करने में सहायता करता हैं । बाह्य लैप निम्नलिखित प्रकार के होते हैं। जैसे:- फ्लैट लैप , रिंग लैप, स्प्रिंग लोडेड लैप ।
Read also..