मित्रों आज हम सभी जानेंगे कि वाइस( Vice) क्या होती है ? इसकी वर्कशॉप में क्या उपयोगिता होती है ?
वाइस (Vice) :-
वर्कशॉप में किसी वर्कपीस या जॉब को पकड़ने के लिए जिस साधन का उपयोग करते है, उसे वाइस (Vice) कहा जाता है | जॉब को वाइस में बाँधकर उस पर विभिन्न संक्रियाए (Operations) आसानी से की जा सकती है | जैसे – फाइलिंग, ड्रिलिंग, टैपिंग, चिपिंग, रीमिंग आदि संक्रियाए की जाती है |
वाइस की साइज़ इसके जबड़े (Jaw) की चौड़ाई से लिया जाता है |
वाइस के भाग (Part of vice) :-
- बॉडी (Body)
- चल जबड़ा (Movable jaw)
- स्थिर जबड़ा (Fix jaw)
- कठोर जबड़ा (Hard jaw)
- स्पिंडल (Spindle)
- हैंडल (Handle)
- गाइड नट या बॉक्स नट(Guide nut or box nut)
- जॉ प्लेट (Jaw plate)
वाइस के प्रकार (Types of Vice) :-
- बेंच वाइस (Bench Vice)
- हैण्ड वाइस (Hand Vice)
- पाइप वाइस (Pipe Vice)
- पिन वाइस (Pin Vice)
- लेग वाइस (Leg Vice)