वाइस (Vice) क्या होती है ?

मित्रों आज हम सभी जानेंगे कि वाइस( Vice) क्या होती है ? इसकी वर्कशॉप में क्या उपयोगिता होती है ?

वाइस (Vice) :-

वर्कशॉप में किसी वर्कपीस या जॉब को पकड़ने के लिए जिस साधन का उपयोग करते है, उसे  वाइस (Vice) कहा जाता है | जॉब को वाइस में बाँधकर उस पर विभिन्न संक्रियाए (Operations) आसानी से की जा सकती है | जैसे – फाइलिंग, ड्रिलिंग, टैपिंग, चिपिंग, रीमिंग आदि संक्रियाए की जाती है |

Vice
वाइस की साइज़  इसके जबड़े (Jaw) की चौड़ाई  से लिया जाता है |

वाइस के भाग (Part of vice) :-

वाइस (Vice) क्या होती है ?

 

  1. बॉडी (Body)
  2. चल जबड़ा (Movable jaw)
  3. स्थिर जबड़ा  (Fix jaw)
  4. कठोर जबड़ा (Hard jaw)
  5. स्पिंडल (Spindle)
  6. हैंडल (Handle)
  7. गाइड नट या बॉक्स नट(Guide nut or box nut)
  8. जॉ प्लेट (Jaw plate)

वाइस के प्रकार (Types of Vice) :-

 
  • बेंच वाइस (Bench Vice)
  • हैण्ड वाइस (Hand Vice)
  • पाइप वाइस (Pipe Vice)
  • पिन वाइस (Pin Vice)
  • लेग वाइस (Leg Vice)

Leave a Comment