शिक्षा के प्रकार (Types of education in hindi) :-
शिक्षा मुख्यतः दो प्रकार की होती है ।
- औपचारिक शिक्षा ( Formal education )
- अनौपचारिक शिक्षा ( Informal education )
औपचारिक शिक्षा (Formal education ) :-
- औपचारिक शिक्षा विद्यालयों , महाविद्यालयों तथा शिक्षण संस्थानों द्वारा प्रदान की जाती है ।
- वह शिक्षा जो सुचारू रूप से , क्रमबद्ध ढंग से एवं नियम पूर्वक प्रारंभ की जाए उसे औपचारिक शिक्षा कहते हैं।
- औपचारिक शिक्षा के कुछ निश्चित उद्देश्य होते हैं ।
- इसमें निश्चित पाठ्यक्रम समय और नियम होते हैं ।
- इस प्रकार की शिक्षा प्राप्त करने के लिए पाठशाला या शिक्षक की आवश्यकता होती है ।
- शिक्षा के क्षेत्र में चुनाव करना संभव होता है ।
- यह शिक्षा प्रशिक्षित अध्यापकों द्वारा दी जाती है , इसलिए गलत या संदेहपूर्ण शिक्षा की संभावना नहीं होती है ।
- औपचारिक शिक्षा की सफलता के बाद प्रमाण पत्र दिया जाता है ।
अनौपचारिक शिक्षा (Informal education ) :-
- अनौपचारिक शिक्षा माता-पिता , समाज , निजी अनुभव द्वारा , आस-पड़ोस , मित्रों द्वारा और सामाजिक अनुक्रिया द्वारा अर्जित होती है ।
- इसमें पाठ्यक्रम , समय व नियम की आवश्यकता नहीं होती है ।
- इस प्रकार की शिक्षा प्राप्त करने के लिए पाठशाला या शिक्षक की आवश्यकता नहीं होती है ।
- इसमें क्षेत्र का चुनाव करना संभव नहीं हो पाता है ।
- अनौपचारिक शिक्षा में कोई निश्चित उद्देश्य व पाठ्यक्रम नहीं हो सकते ।
- किसी मार्गदर्शन के बिना शिक्षा होने से , संदेह व गलत होने की संभावना अधिक होती है ।
- अनौपचारिक शिक्षा की पूर्ण होने पर किसी भी प्रकार का प्रमाण पत्र नहीं मिलता है ।