Tap Tool Kya Hota Hai ?
मित्रों आज हम सभी जानेंगे कि Tap Tool Kya Hota Hai ?
टैप (Tap)
टैप एक आंतरिक चूड़ी काटने वाला कटिंग टूल होता है | टैप को हाथ एवं मशीनों की सहायता से आसानी से प्रयोग में लाया जाता है | यह हाई स्पीड स्टील (HSS), हाई कार्बन स्टील इत्यादि का बना होता है | टैप की बॉडी पर चूड़ियां कटी होती है तथा फ्लूट बने होते हैं | टैप की सहायता से किसी भी जॉब में आंतरिक चूड़ी को काटा जाता है |