Skill meaning in hindi
दक्षता (Skill)
किसी कार्य को दिए गए समय में पूरी शुद्धता तथा कार्य कुशलता के साथ कार्य को पूर्ण करना दक्षता (Skill) कहलाता है |प्रत्येक व्यक्ति की कार्य करने की दक्षता या क्षमता अलग-अलग होती है | किसी भी कार्य को ज्यादा से ज्यादा दक्षता और निपुणता के साथ तथा कम से कम समय में और बिना किसी नुकसान की पूरा करने की क्रिया को कौशल (skill) कहा जाता है |
Skill meaning in hindi
दक्षता के तत्व(Element of skill)
दक्षता का मूल्यांकन करने के लिए निम्न तत्वों का महत्व होता हैं |
- शुद्धता (Accuracy)
- समय (Time)
- कार्यकुशलता (Workmanship)
शुद्धता (Accuracy)
किसी कार्य को दिए गए माप के अनुसार सार्थकता के साथ शत-प्रतिशत पूरा करना ही शुद्धता कहलाता है ।
समय (Time)
समय कार्यकुशलता का एक मुख्य अंग होता है इसलिए कार्य कुशलता की परिभाषा में समय शब्द का बड़ा ही महत्व दिया गया है । यदि कोई कार्य समय के अंदर पूर्ण नहीं होता है तो उसे महत्वहीन माना जाता है इसलिए समय का सदुपयोग करना किसी कार्य के लिए अति आवश्यक होता है |
कार्यकुशलता (Workmanship)
किसी कार्य को करते समय उपकरणों, यंत्रों एवं सामग्रियों का उचित उपयोग तथा कम खर्च के साथ सावधानी पूर्वक कार्य को किया जाता है तो उसे कार्यकुशलता कहते हैं | सही समय पर सही टूल्स या औजार का चयन तथा औजारों का प्रयोग करने का तरीका भी कार्यकुशलता के अंतर्गत ही आता है |