पुली(Pulley) क्या होती है ? | Pulley meaning in hindi  

आज हम सभी पुली (Pulley) के बारे में जानेंगे | पुली को हिन्दी में (Pulley meaning in hindi) घिरनी कहा जाता हैं |

पुली(Pulley)

पुली एक प्रकार की व्हील हो है जिसके केंद्र में एक सुराख बना होता है । पुली को शाफ्ट पर फिट किया जाता है और बेल्ट के द्वारा पावर को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ट्रांसमिट किया जाता है । पुली के सुराख में एक स्लॉट कटा होता है और ठीक ऐसा ही स्लॉट शाफ्ट के सिरे पर कटा होता है , जहां पुली को फिट करना होता है । इस स्लॉट में चाबी (Key) फिट करके पुली को शाफ्ट के साथ स्थिर कर दिया जाता है । पुली के द्वारा गति को नियंत्रित किया जा सकता है ।

  पुली(Pulley) क्या होती है ? | Pulley meaning in hindi  

पुली के पदार्थ (Materials  of Pulley) :-

पुली प्रायः कास्ट आयरन , माइल्ड स्टील, एलुमिनियम तथा लकड़ी की बनी होती है ।

 

   पुली के प्रकार(Type of  Pulley ) :-

  1. सॉलिड पुली 
  2. स्प्लिट पुली 
  3. स्टेप पुली 
  4. वी ग्रूव्ड पुली 
  5. चैन या रोप पुली 
  6. लूज एंड फास्ट पुली
  7. जॉकी पुली

 

 

 

 

Leave a Comment