Pillar drill machine क्या हैं ?

पिलर ड्रिल मशीन (Pillar drill machine)

पिलर ड्रिल मशीन (Pillar drill machine) का प्रयोग वर्कशॉप या कारखानें में वर्कपीस में छिद्र (Hole) बनाने में किया जाता हैं।  यह ड्रिल मशीन आकार में बड़ी होती हैं ।  इस मशीन की सहायता से अधिक से अधिक 19 mm या 3/4 ” तक का छिद्र बहुत आसान तरीके से किया जा सकता हैं ।  इस मशीन में औटोमेटिक फ़ीड नहीं होने के कारण कारीगर, मशीन में फ़ीड हाथ के द्वारा प्रदान करता हैं । 

Pillar drill machine क्या हैं ?
Pillar drill machine

पिलर ड्रिल मशीन के भाग (Pillar drill machine parts)

पिलर ड्रिल मशीन के भाग (Pillar drill machine parts) निम्नलिखित हैं |

  • आधार (Base)
  • पिलर या कॉलम (Pillar)
  • वर्क टेबल (Work Table)
  • चक (Chuck)
  • फ़ीड हैन्डल (Feed Handle)
  • मोटर (Motor)
  • मोटर कंट्रोल (Motor Control)
  • स्पिन्डल (Spindle)
  • स्टेप पुल्ली (Step Pulley)
Pillar drill machine क्या हैं ?
     

आधार (Base)

पिलर ड्रिल मशीन आधार के सहारे पर स्थिर खड़ी होती हैं । आधार को वर्कशॉप की सतह पर नट-बोल्ट की सहायता से फाउंडेशन किया जाता हैं, जिससे मशीन में उत्पन्न कंपन को समाप्त किया जा सके और कंपन से होने वाली दुर्घटना से बच जा सके । 

पिलर या कॉलम (Pillar)

पिलर ड्रिल मशीन में पिलर, आधार के सहारे स्थिर खड़ा रहता हैं ।  पिलर में वर्किंग टेबल , मोटर इत्यादि पार्ट नट- बोल्ट की सहायता से जुड़े रहते हैं । 

वर्क टेबल (Work Table)

वर्क टेबल में T- स्लॉट बने होते हैं, जिसमें मशीन वाइस को नट और T बोल्ट की सहायता से कसा जाता हैं ।  मशीन वाइस में वर्कपीस को बांधकर ड्रिलिंग संक्रिया (Drilling Operation) को पूर्ण किया जाता हैं । 

चक (Chuck)

चक में भिन्न-भिन्न आकार की स्ट्रेट शैंक ड्रिल बिट को बांधकर वर्कपीस में छिद्र किया जाता हैं । 

फ़ीड हैन्डल (Feed Handle)

फ़ीड हैन्डल की सहायता से ड्रिल स्पिन्डल को फ़ीड प्रदान किया जाता हैं ,जिससे वर्कपीस में छिद्र किया जा सके । 

मोटर (Motor)

पिलर ड्रिल मशीन में एक 3 फेज इन्डक्शन मोटर लगी होती हैं जो विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित कर देती हैं ।  मोटर, स्पिन्डल की सहायता से चक को चलाने का कार्य करती हैं । 

मोटर कंट्रोल (Motor Control)

मोटर को कंट्रोल करने के लिए एक मोटर कंट्रोलर लगा होता हैं ,जिसकी सहायता से मोटर को कंट्रोल किया जाता हैं ।  मोटर कंट्रोलर की सहायता से स्पिन्डल की रोटैशन को क्लाकवाइज़ या एंटी क्लाकवाइज़ घुमाया जा सकता हैं । 

स्पिन्डल (Spindle)

मोटर की सहायता से स्पिन्डल शाफ़्ट को बेल्ट ड्राइव के माध्यम से चलाया जाता हैं । 

स्टेप पुल्ली (Step Pulley)

पिलर ड्रिल मशीन (Pillar drill machine) में स्टेप पुल्ली लगी होती हैं जिसकी सहायता से ड्रिल मशीन को विभिन्न चाल से चलाया जा सकता हैं । 

स्रोत : भारत स्किल्स 

Also read

Leave a Comment