NTPC Power Project of India .

मित्रों आज हम सभी NTPC के बारे में जानेंगे | 

NTPC

NTPC का तात्पर्यनेशनल थर्मल पॉवर कारपोरेशन” है| NTPC भारत की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादन (PSU) कंपनी है| NTPC की स्‍थापना 1975 में भारत के विद्युत विकास में गति लाने के लिए की गई थी। आज  के समय में NTPC भारत की एक प्रमुख ताप विद्युत कंपनी है, और यह विद्युत उत्‍पादन व्‍यापार की संपूर्ण मूल्‍य की श्रेणी में उपस्थिति के साथ एक विविधता वाली विद्युत कंपनी के रूप में उभर रही है। NTPC मई, 2010, को यह प्रतिष्ठा प्राप्त करने वाली सम्मानित चार कंपनियों में से, एक महारत्न कंपनी बन गई । फोर्ब्‍स सूची में ‘’‍वर्ष 2019 के लिए विश्‍व की 2000 सबसे बड़ी कंपनियों में NTPC का 492 वां स्‍थान है। 

NTPC Power Project of India .

NTPC full form :- National Thermal Power Corporation.

कंपनी की कुल उत्पादन क्षमता 63,785
मेगावॉट (संयुक्‍त उद्यम सहित) जिसमें देश भर में स्थित
24 कोयला
आधारित और
7 गैस
आधारित स्‍टेशन शामिल हैं। संयुक्‍त उद्यम के तहत
9 स्‍टेशन कोयला आधारित हैं तथा 12
अक्षय ऊर्जा परियोजनाएं भी है
  । कंपनी ने वर्ष 2032 तक 1,28,000 मेगावाट की स्थापित विद्युत् क्षमता पैदा करने का लक्ष्य
स्थापित किया है । इस क्षमता में विविध मिश्रित ईंधन होंगे जिसमे शामिल है
56%
कोयला
, 16% गैस, 11%
परमाणु ऊर्जा
, और
हाइड्रो सहित
17%
नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत । वर्ष
2032 तक, गैर
जीवाश्म ईंधन आधारित उत्पादन क्षमता 
NTPC की पोर्टफोलियो का लगभग 30%
होगी।

NTPC के संयंत्र उच्‍च दक्षता स्‍तरों पर प्रचालित
किए जाते हैं।
NTPC की कुल राष्‍ट्रीय क्षमता की 17.73 प्रतिशत हिस्‍सेदारी है,
तथा कुल विद्युत उत्‍पादन में 25.91
प्रतिशत का योगदान देता है।

यह इंजीनियरिंग क्षेत्र की बड़ी कंपनी है, जिसमें अधिक संख्या में मैन पावर की आवश्यकता पड़ती है |इन्हें कई श्रेणी में बांटा गया है | जैसे इंजिनियर , तकनीशियन , हेल्पर इत्यादि |

तकनीशियन में फिटर , इलेक्ट्रीशियन , वेल्डर, टर्नर, मशीनिस्ट ,प्लम्बर इत्यादि की आवश्यकता पड़ती है| NTPC, समय-समय पर विभाग से प्रशिक्षण तथा नौकरी के विज्ञापन जारी करता है, जिसमें ITI के पास हुए Trainees की मांग होती है |     

कोयला आधारित विद्युत
स्टेशन

NTPC 24 कोयला आधारित विद्युत स्टेशनों के साथ भारत की सबसे
बड़ी तापीय विद्युत उत्पा‍दन कंपनी है। कंपनी में कोयला आधारित संस्थापित क्षमता
45,410 मेगावॉट है।

क्रम संख्या

कोयला आधारित (एनटीपीसी के स्वामित्व में)

राज्य

उत्पादन क्षमता (मेगावॉट)

1.

कोरबा

छत्तीसगढ़

2,600

2.

सिंगरौली

उत्तर प्रदेश

2,000

3.

रामागुंडम

तेलंगाना

2,600

4.

फरक्का

पश्चिम बंगाल

2,100

5.

विंध्याचल

मध्य् प्रदेश

4,760

6.

रिहंद

उत्तर प्रदेश

3,000

7.

कहलगांव

बिहार

2,340

8.

दादरी

उत्तर प्रदेश

1,820

9.

तालचर कनिहा

उड़ीसा

3,000

10.

ऊंचाहार

उत्तर प्रदेश

1,550

11.

तालचर थर्मल

उड़ीसा

460

12.

सिम्हाद्री

आंध्र प्रदेश

2,000

13.

टांडा

उत्तर प्रदेश

1,100

14.

सीपत

छत्तीसगढ़

2,980

15.

मौदा

महाराष्ट्रा

2,320

16.

बाढ़

बोंगईगांव

1320

17.

कुदगी

कर्नाटक

750

18.

सोलापुर

महाराष्ट्र

2400

19.

बोंगईगांव

असम

1320

20.

लारा

छत्तीसगढ़

1600

21.

बरौनी

बिहार

470

22.

गाडरवारा

मध्य प्रदेश

800

23.

खरगोन

मध्य प्रदेश

1320

24.

दर्लीपली

ओडिशा

800

कुल

45,410

गैस आधारित विद्युत् स्टेशन

एनटीपीसी गैस आधारित
बिजली स्टेशनों का विवरण इस प्रकार है :-

क्रम संख्या

गैस आधारित

(एनटीपीसी
लिमिटेड के स्वामित्व में)

राज्य

कमीशन
क्षमता (मेगावॉट)

1.

अंता

राजस्थान

419.33

2.

ओरैया

उत्तर प्रदेश

663.36

3.

कवास

गुजरात

656.20

4.

दादरी

उत्तर प्रदेश

829.78

5.

झानौर गांधार

गुजरात

657.39

6.

राजीव गांधी सीसीपीपी कायमकुलम

केरल

359.58

7.

फरीदाबाद

हरियाणा

431.59

कुल

4,017

NTPC अन्य स्रोतों जैसे सोलर , एयर आदि से भी विद्युत् उत्पादन करती है|

प्रिय पाठकों यदि आप NTPC के बारे में अधिक जानकारी पाना चाहते है तो www.ntpc.co.in पर देंखे|

Best books for ITI trainees

👉Best Fitter Trade Theory books

👉Best Electrician Trade Theory books

Leave a Comment