माप लेने की विधियां (Measuring methods)

माप लेने की विधियां (Measuring methods)

माप लेने की विधियां (Measuring methods) : माप दो प्रकार से की जाती है ।

  1. प्रत्यक्ष माप  (Direct measurement)
  2. अप्रत्यक्ष माप (Indirect measurement)

प्रत्यक्ष माप  (Direct measurement)

प्रत्यक्ष माप में जॉब की माप प्रत्यक्ष रूप से स्टील रूल ,वर्नियर कैलीपर , माइक्रोमीटर  इत्यादि प्रत्यक्ष मापी उपकरणों  के द्वारा मापी जाती है । इस विधि में किसी अन्य सहायक यंत्रों की आवश्यकता नहीं पड़ती है और  माप   परिशुद्धता की साथ प्राप्त हो जाती है ।

अप्रत्यक्ष माप (Indirect measurement)

अप्रत्यक्ष माप में जॉब की माप अप्रत्यक्ष मापी यंत्रों के द्वारा ली जाती है (जैसे इनसाइड कैलीपर , आउटसाइड  कैलीपर आदि ) और   रीडिंग लेने के लिए प्रत्यक्ष माप वाले उपकरण का प्रयोग किया जाता है । अप्रत्यक्ष माप वहां पर ली जाती है जहां प्रत्यक्ष मापी यंत्रों का सीधे तरीके से उपयोग नहीं किया जा सकता है । 

 

Leave a Comment