Letter for demand of COVID 19 VACCINE from CMO IN hindi
सेवा में
मुख्य चिकित्सा
अधिकारी
सीतापुर , उत्तर प्रदेश
विषय : – COVID-19 वैक्सीन
की आपूर्ति के सम्बन्ध में ।
महोदय
सविनय निवेदन है कि मै (विवेक
शर्मा) सीतापुर
जिले का स्थाई निवासी हूं । विगत वर्षोँ से सम्पूर्ण विश्व वैश्विक महामारी कोविड -19
से उत्पन्न समस्याओं से पीड़ित हो रहा है और लाखोँ–लाखोँ की संख्या में लोग की जान इस भयावह बीमारी से जा रही है |
कोरोना वायरस सीतापुर में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में भी तेजी से फैल रहा है
जो यहाँ के आम जन जीवन को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है | इस महामारी के बचने
के लिए भारत सरकार वैक्सीन का निर्माण करा रही है और यह वैक्सीन कोरोना महामारी से
लड़ने में कारगर सिद्ध हो रही है |
अतः श्रीमान जी, मैं और सीतापुर
की जनता आपसे निवेदन करती हैं कि यथाशीघ्र यहाँ के सभी अस्पतालों में उचित मात्रा
में कोविड -19 की वैक्सीन की आपूर्ति पूर्ण कराने का कष्ट करें |
धन्यवाद
प्रार्थी
विवेक शर्मा
सीतापुर