Letter for demand of COVID 19 VACCINE from CMO IN hindi

 Letter for demand of COVID 19 VACCINE from CMO IN hindi


Letter for demand of COVID 19 VACCINE from CMO IN hindi

सेवा में

मुख्य चिकित्सा
अधिकारी

सीतापुर , उत्तर प्रदेश

 

विषय : – COVID-19 वैक्सीन
की आपूर्ति के सम्बन्ध में  

 

महोदय

सविनय निवेदन है कि मै (विवेक
शर्मा)
सीतापुर
जिले का स्थाई निवासी हूं । विगत वर्षोँ से सम्पूर्ण विश्व वैश्विक महामारी कोविड -19
से उत्पन्न समस्याओं से पीड़ित हो रहा है और लाखोँ–लाखोँ की संख्या में लोग की जान इस भयावह बीमारी से जा रही है |
कोरोना वायरस सीतापुर में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में भी तेजी से फैल रहा है
जो यहाँ के आम जन जीवन को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है | इस महामारी के बचने
के लिए भारत सरकार वैक्सीन का निर्माण करा रही है और यह वैक्सीन कोरोना महामारी से
लड़ने में कारगर सिद्ध हो रही है |

अतः श्रीमान जी, मैं और सीतापुर
की जनता आपसे निवेदन करती हैं कि यथाशीघ्र यहाँ के सभी अस्पतालों में उचित मात्रा
में कोविड -19 की वैक्सीन की आपूर्ति पूर्ण कराने का कष्ट करें |
 

धन्यवाद

प्रार्थी

विवेक शर्मा

सीतापुर

Leave a Comment