ITI Engineering Drawing 1st Year MCQ

मित्रों ITI Engineering Drawing 1st Year यहाँ पर उपलब्ध कराया गया हैं,जो कि भारत स्किल पर आधारित हैं, सभी प्रशिक्षु आगामी होने वाले ITI Engineering Drawing 1st Year परीक्षा की तैयारी अवश्य करें और अधिक से अधिक अंक प्राप्त करने का लाभ उठायें । यह बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर CITS के यांत्रिक ग्रुप के अंतर्गत सभी व्यवसाय के लिए भी उपयोगी हैं।

ITI Engineering Drawing 1st Year

ITI Engineering Drawing 1st Year MCQ

ITI Engineering Drawing 1st Year

Q1. इंजीनियरिंग/तकनीकी ड्राइंग में पेंसिल का चुनाव इस आधार पर किया जाता है |

(a). पेंसिल की लम्बाई

(b). पेंसिल का व्यास

(d). सिक्के का रंग

Q2. सबसे हार्ड ग्रेड की पेंसिल कौन-सी है ?

(a). 7B

(b). HB

(d). 2H

Q3. ड्राइंग में विभिन्न रेखाएं खींचने के लिए कई ग्रेड की पेंसिल प्रयोग की जाती है, निर्माण रेखाएं (Construction Lines) खींचने के लिए निम्न ग्रेड उचित होता है ।

(b). HB या H

(c). H या 2H

(d). 8H या 9H

Q4. सबसे सॉफ्ट पेंसिल का ग्रेड है ।

(b). HB

(c). 9H

(d). 5H

Q5. पेंसिल के लैड की हार्डनेस इस पर निर्भर करती है ।

(b). सिक्के की मोटाई

(c). ग्रेफाइट की मात्रा

(d). पेंसिल की लम्बाई

Q6. साधारण ड्राइंग के कार्यों में आमतौर पर किस ग्रेड की पेंसिल का प्रयोग नहीं किया जाता है ?

(b). 6H

(c). HB

(d). 2H

Q7. ड्राइंग पेंसिल का क्रॉस सेक्शन किस आकार का होता है ?

(b). वर्गाकार

(c). गोल

(d). त्रिभुजाकार

Q8. किस उपकरण का प्रयोग निर्धारित लम्बाई तक रेखाओं को मिटाने के लिए किया जाता है ?

(b). सैंड पेपर

(c). स्केल

(d). फ्रेंच कर्व

Q9. इरेजिंग शील्ड किस पदार्थ की बनाई जाती है ?

(a). प्लास्टिक

(b). लकड़ी

(d). रबड़

Q10. फ्रेंच कर्व किस वर्ग से सम्बंधित है ?

(a). सैट स्क्वायर – टी स्क्वायर

(c). त्रिभुज-चतुर्भुज

(d). बहुभुज

Q11. पैमाने विभिन्न पदार्थों के बनाये जाते है, इनमें से सबसे टिकाऊ पदार्थ को छाटों ।

(a). लकड़ी

(b). हाथी दांत

(c). सेलुलॉइड / प्लास्टिक

Q12. इंजीनियरिंग ड्राइंग में किस प्रकार के स्केल अधिक प्रयोग में लाये जाते है ?

(a). त्रिकोणीय क्रॉस सेक्शन

(b). फ़्लैट क्रॉस सेक्शन

(d). कोई भी

Q13. ड्राइंग में किस लम्बाई के स्केल अधिक प्रयोग में लाये जाते है ?

(a). 150mm

(b). 300mm

(c). 600mm

Q14. 120mm तक व्यास के वृत्त खींचने के लिए इस ड्राइंग उपकरण का प्रयोग किया जाता है।

(b). बो कंपास

(c). बो डिवाइडर

(d). बड़ा डिवाइडर

Q15. इंजीनियरिंग ड्राइंग में इस प्रकार की ड्राइंग शीट प्रयोग में लाई जाती है ।

(a). हैण्ड मेड पेपर

(c). दोनों

(d). दोनों में से कोई नहीं

Q16. निम्न नामित ड्राइंग शीट में किस ड्राइंग शीट का क्षेत्रफल एक वर्ग मीटर होता है ?

(a). A2

(c). A1

(d). A3

Q17. इंजीनियरिंग ड्राइंग में पेंसिल का चुनाव इस आधार पर किया जाता है।

(a). ड्राइंग शीट का आकार

(b). ड्राइंग का प्रकार

(d). पेंसिल की क्वालिटी

Q18. ड्राइंग बोर्ड के कई भाग होते है इसमें बैटन का (Battens) उद्देश्य है।

(b). स्ट्रिप को सहारा देना

(c). स्ट्रिप को जोड़ना

(d). टेबल पर टेक देना

Q19. ड्राइंग बोर्ड का वह भाग जिस पर टी-स्क्वायर का स्टॉक स्लाइड करता है _____ कहलाता है

(a). बैटन

(b). स्ट्रिप

(d). कोई भी

ITI Engineering Drawing 1st Year

Q20. ड्राइंग बोर्ड में प्रयोग होने वाली लकड़ी में कौन-सा गुण नहीं होना चाहिए ?

(a). नर्म लकड़ी

(b). अच्छी तरह उपचारित

(d). कोई भी नहीं

ITI Engineering Drawing 1st Year

Q21. टी-स्क्वायर का माप लिया जाता है।

(a). हैड की लम्बाई से

(c). ब्लेड की चौड़ाई से

(d). इनमे से कोई नहीं

Q22. T1 साइज़ की टी-स्क्वायर की लम्बाई होती है

(a). 1500mm

(c). 700mm

(d). 500mm

Q23. T-square का कौनसा भाग ड्राइंग बोर्ड के वोर्किंग एज पर स्लाइड करता है?

(b). ब्लेड

(c). एबोनी

(d). कोई नहीं

Q24. केवल “T” square का प्रयोग करते हुए जिस प्रकार की लाइनें खिंची जा सकती है उनका चयन कीजिये ?

(b). खड़ी समानांतर लाइनें

(c). झुकी हुई सामानांतर लाइनें

(d). केन्द्रित समांतर लाइने

ITI Engineering Drawing 1st Year

Q25. टी-स्क्वायर के हैड व ब्लेड के वर्किंग एज के बीच कितना कोण होता है ?

(a). 45°

(b). 60°

(c). 75°

Q26. निम्न में से कौन-सा टी-स्क्वायर का उपयोग नहीं है ?

(a). हॉरिजॉन्टल समानांतर लाइने लगाना

(b). सैट स्क्वायर को सहारा देना

(d). कोई नहीं

Q27. टी-स्क्वायर की सहायता से साईट स्क्वायर द्वारा कई प्रकार की लाइनें खिंची जाती है | साईट स्क्वायर द्वारा खिंची जा सकने वाली लाइनें का चुनाव करों ।

(a). हॉरिजॉन्टल लाइनें

(c). समांतर लाइने

(d). उपरोक्त सभी

Q28. सैट स्क्वायर द्वारा ही स्क्वायर की मदद से ______ डिग्री के गुणज में लाइनें खिंची जा सकती है।

(b). 30°

(c). 45°

(d). 90°

Q29. प्रोट्रेक्ट्र (चांदा) कोण मापने का उपकरण है।

(b). रेडियन में कोण

(c). मिनट में कोण

(d). रेखिक माप

Q30. प्रोट्रैकटर से कितनी शुद्धत्ता से कोण मापे व बनाये जा सकते है ?

(a). 1.5°

(b). 0.5°

(d). 2°

Q31. प्रोट्रैकटर से कौन सा कार्य किया जा सकता है ?

(a). कोण मापना

(b). कोण बनाना

(c). वृत्त को विभाजित करके सैक्ट्रर बनाना

Q32. प्रोट्रैकटर बनाने के लिए किस पदार्थ का प्रयोग किया जाता है ?

(a). लकड़ी

(c). स्टील

(d). रबड़

Q33. टी-स्क्वेयर की शुद्धता को इस विधि से जांचा जा सकता है।

(a). ड्राइंग बोर्ड के उपरी किनारें के समान्तर लाइन खींचकर

(b). एक लाइन के निचे दूसरी लाइन खींचकर

(c). ड्राइंग बोर्ड के किनारे के समानांतर लाइन खींचकर

ITI Engineering Drawing 1st Year

Q34. अक्षरांकन में इन अक्षरों के स्ट्रोक की मोटाई समान होती है।

(a). रोमन लैटर

(c). इटैलिक

(d). टेक्स्ट लैटर

Q35. मोटी व बारीक़ लाइनों को मिलाकर बनाये गए अक्षर कहलाते है।

(b). गोथिक लैटर

(c). इटैलिक

(d). टेक्स्ट लैटर

Q36. ये सजावटी अक्षर होते है जिनका प्रयोग इंजीनियरिंग ड्राइंग में नहीं किया जाता है ।

(a). रोमन लैटर

(b). गोथिक लैटर

(c). इटैलिक

Q37. झुके हुए अक्षर, जिन्हें वर्टिकल से 150 पर झुकाया होता है, कहलाते है ।

(a). रोमन लैटर

(b). गोथिक लैटर

(d). टेक्स्ट लैटर

Q38. इटैलिक लैटर को वर्टीकल से कितने कोण पर झुकाया होता है ?

(a). वर्टीकल से 15° बाएं

(c). उपरोक्त दोनों

(d). उपरोक्त में से कोई नहीं

Q39. इंजीनियरिंग ड्राइंग में किन अक्षरों का प्रयोग किया जाता है ?

(b). छोटे अक्षर

(c). उपरोक्त में से कोई नहीं

(d). उपरोक्त दोनों

ITI Engineering Drawing 1st Year

Q40. दो शब्दों के बीच में आमतौर पर इतना अंतर रखा जाता है।

(a). अक्षरों की चौड़ाई के समान

(c). उपरोक्त में कोई भी

(d). a और b दोनों

Q41. दो बिन्दुओं के बीच कम से कम दूरी को कौन-सी रेखा दर्शाती है ?

(b). वक्र रेखा

(c). झुकी रेखा

(d). समानांतर रेखा

Q42. एक गमन करता बिंदु अपनी दिशा बदलता रहता है, इस प्रकार बनी रेखा का नाम बताइए ?

(a). समांतर रेखा

(b). झुकी रेखा

(d). सरल रेखा

Q43. खड़े पानी की उपरी सतह के समानांतर खिंची गयी रेखा कहलाती है।

(a). वर्टीकल लाइन

(c). इन्कलाईड लाइन

(d). पैरलल लाइन

Q44. एक रेफरेंस लाइन पर खड़ी लम्ब रेखा कहलाती है।

(a). झुकी रेखा

(b). हॉरिजॉन्टल लाइन

(c). पैरलल लाइन

Q45. एक सरल रेखा जो न वर्टीकल है और न ही हॉरिजॉन्टल है, उस लाइन को क्या कहते है ?

(a). सरल रेखा

(b). वक्र रेखा

(d). कोई भी

Q46. एक सरल रेखा है ।

(a). क्षैतिज रेखा

(b). दो बिन्दुओं के बिच की दुरी

(d). कोई भी

Q47. अधिक कोण (Obtuse Angle) का मान होता है ।

(a). 180° से अधिक

(b). 360°

(c). 180°

Q48. निम्न में से किस कोण का मान स्थिर होता है ?

(b). न्यून कोण

(c). अधिक कोण

(d). रिफ्लेक्स कोण

Q49. एक वृत्त में कितनी डिग्री होती है ?

(a). 320°

(b). 260°

(c). 365°

Q50. 180° से अधिक और 360° से कम परिमाण के कोण कहलाते है ।

(a). न्यून कोण

(c). सप्लीमेंट कोण

(d). अधिक कोण

ITI Engineering Drawing 1st Year

Leave a Comment

error: Content is protected !!