हथौड़ी (Hammer)
मित्रोँ आज हम सभी जानेंगे हथौड़ी (Hammer) के बारे में कि हथौड़ी क्या है और इसके क्या उपयोग होते है?
हथौड़ी या इंजीनियरिंग हथौड़ी(hammer tool) एक हस्त औजार है, जिसका प्रयोग जॉब या वर्कपीस पर निम्नलिखित कार्य जैसे पंचिंग करना (Punching), बंकन (Bending), सीधा करना (Straightening), चिपिंग करना(Chipping) , फोर्जिंग करना (Forging) रिवेट लगाना (Riveting) इत्यादि करते समय जॉब पर प्रहार या चोट करने हेतु किया जाता है |
हथौड़ी प्रायः ड्रॉप फोर्ज स्टील की बनी होती हैं |
हथौड़ी के मुख्य भाग (Parts of Hammer)
हथौड़ी के शीर्ष (Hammer Head) के मुख्य भाग चित्र के अनुसार निम्न हैं –
इंजीनियरिंग हैमर को हैमर भार के आधार पर दर्शाया जाता है | यह 125 gm से 1500 gm के द्रव्यमान में बाजारों में उपलब्ध होते है | वर्कशॉप में मशीनिंग व फिटिंग शॉप में मुख्यतः बाल पीन हैमर का प्रयोग किया जाता है |
इस हैमर की पीन गेंद (Ball) के समान गोल होती है तथा इसका फेस फ्लैट होता है | यह हैमर वर्कशॉप में साधारण कार्यों के लिए उपयोग में लाया जाता है इसका प्रयोग मार्किंग, चिपिंग, रिवेटिंग के इत्यादि कार्य में किया जाता है | इस हैमर की पीन हैंडल के क्रॉस में बनी होती है | इसका प्रयोग वर्कशॉप में जॉब पर नालिया, आंतरिक कोने, चैनल इत्यादि बनाने में किया जाता है | भारतीय मानक के अनुसार यह 125 ग्राम से 1.5 किलोग्राम तक भार में बने होते हैं | इस हैमर की पीन हैंडल की सीध में बनी होती है तथा फेस फ्लैट होता है | इसका प्रयोग शीट मेटल वर्क में जॉब में नालियां और चैनल बनाने इत्यादि में किया जाता है | भारतीय मानक के अनुसार यह है 125 ग्राम से 1.5किलो ग्राम में बने होते है | इस हैमर को घन भी कहा जाता है | इस हैमर की दोनों फेस फ्लैट होते हैं | यह भारी कार्यों में उपयोगी होता है तथा ब्लैक स्मिथीशॉप में इसका अधिकतर प्रयोग किया जाता है | इसका वजन 2 किलोग्राम से 10 किलोग्राम तक होता है तथा हैंडल की लंबाई 600 मिलीमीटर से 900 मिलीमीटर तक होती है | इसका प्रयोग हल्की संयोजन कार्यों के लिए किया जाता है | यह जॉब पर हल्की चोट प्रदान करता है | यह हथौड़ा ठोस एवं अंत परिवर्तनशील शीर्ष (Inter Changeable Head) वाला होता है अर्थात् इस हैमर के दोनों फेसों को ख़राब होने पर बदला जा सकता है | यह हैमर प्राय: नरम(Soft) धातु एवं अधातु के बने होते हैं, जैसे तांबा, प्लास्टिक, पीतल, लकड़ी, नायलान इत्यादि | लकड़ी के हथौड़ी को मैलेट कहा जाता है |इसका प्रयोग शीट मेटल वर्क में फिनिश पार्ट्स पर चोट लगाने के लिए किया जाता है | रबर और लकड़ी के हैमर को मैलेट के नाम से जाना जाता है | इसका प्रयोग वर्कशॉप में हल्के कार्यों में जैसे धातु, चद्दर तथा लकड़ी पर किया जाता है | इस हैमर की सहायता से जॉब पर हल्की चोट लगाई जाती है जिससे कि जॉब और कोई हानि न पहुंचे जैसे मोटर , पंखा वाइंडिंग इत्यादि | क्ला हैमर (Claw hammer tool) का अधिकतर प्रयोग कारपेंटर द्वारा फर्नीचर से कील इत्यादि निकालने के लिए किया जाता है | इसका फेस समतल(Flat) होता है जबकि पीन, क्रॉस पीन हैमर की तरह हैंडल की ओर झुकी हुई होती है | इसकी पीन बीचों-बीच झुर्री कटी होती है जिसमें फर्नीचर में लगी कील को फंसा कर बाहर निकाल लिया जाता है | इस प्रकार के मैलेट का उपयोग हल्के संयोजन कार्यों की सेटिंग में किया जाता है जहां पर हल्के प्रहार की आवश्यकता होती है | यह चमड़े के बने होते हैं अर्थात इनके शीर्ष पर चमड़ा प्रविष्ट किया हुआ होता है | Read more हथौड़ी के प्रकार
बाल पीन हैमर (Ball Peen Hammer)
क्रॉस पीन हैमर (Cross Peen Hammer)
सीधा पीन हैमर (Straight Peen Hammer)
स्लेज हैमर (Sledge Hammer)
प्लास्टिक हैमर(Plastic Hammer)
सॉफ्ट हैमर (Soft Hammer)
क्ला हैमर (Claw Hammer)
रॉहाइड हैमर (RawHide Hammer)
ट्रेमल (Trammel) क्या होता है ?
हेक्सा(Hacksaw) टूल क्या होती है ?
चीजल (Chisel) क्या है ? चीजल कितने प्रकार(Types of Chisel) के होते हैं |
हैण्ड टूल्स (Hand Tools) क्या है ? वर्कशॉप में Hand Tools का प्रयोग कैसे किया जाता हैं ?