हेक्सा(Hacksaw) टूल क्या है ?

मित्रों आज हम सभी जानेंगे कि हेक्सा (Hacksaw) क्या है ? इसकी वर्कशॉप में क्या उपयोग होता है ?

हेक्सा (Hacksaw)

हेक्सा (Hacksaw) फिटिंग शॉप का एक मुख्य कटिंग टूल होता है, जिसके द्वारा वर्कशॉप में किसी धातु (जैसे : पाइप , शीट इत्यादि ) को काटने का कार्य  किया जाता है| हेक्सा के द्वारा धातु को काटने की क्रिया को हेक्साइंग कहा जाता है |

हेक्सा(Hacksaw) टूल क्या है ?

हेक्सा के मुख्यतः दो भाग होते है |

  1. हेक्सा फ्रेम 
  2.  ब्लेड  

हेक्सा फ्रेम (Hacksaw Frame)

हेक्सा फ्रेम , अंग्रेजी के अक्षर  ‘C’  के आकार का होता है |  यह हेक्सा का मुख्य भाग होता है | हेक्सा फ्रेम प्रायः माइल्ड स्टील का बनाकर केस हार्ड कर दिया जाता है | हेक्सा फ्रेम में ब्लेड को लगाकर हेक्साइंग का कार्य किया जाता है | 

हेक्सा फ्रेम के प्रकार (Types of Hacksaw Frame)

  1. फिक्स्ड हेक्सा फ्रेम
  2. एडजस्टेबल हेक्सा फ्रेम
  3. डीप कटिंग हेक्सा फ्रेम

फिक्स्ड हेक्सा फ्रेम (Fixed Hacksaw Frame)

फिक्स्ड हेक्सा फ्रेम को एक ही धातु के टुकड़े से, दोनों सिरे को 90 के कोण पर मोड़ कर बनाया जाता है | इस फ्रेम में एक निश्चित साइज़ के ब्लेड का ही प्रयोग होता है | फिक्स्ड हेक्सा फ्रेम अन्य हेक्सा फ्रेम की अपेक्षा अधिक मजबूत होती है |  फ्रेम की साइज़ के अनुसार ही ब्लेड का चयन किया जाता है |  इसे सॉलिड हेक्सा फ्रेम भी कहा जाता है |

हेक्सा(Hacksaw) टूल क्या है ?

एडजस्टेबल हेक्सा फ्रेम (Adjustable Hacksaw Frame)

एडजस्टेबल हेक्सा फ्रेम धातु के दो अलग साइज़ के टुकड़ो से  मिलाकर बनाया जाता है ,जिसे आपस में समायोजित(Adjustable) किया जाता है | इस हेक्सा फ्रेम में विभिन्न लम्बाईयों के हेक्सा ब्लेड बांधे जा सकते है |

हेक्सा(Hacksaw) टूल क्या है ?

डीप कटिंग हेक्सा फ्रेम (Deep Cutting Hacksaw Frame)

हेक्सा(Hacksaw) टूल क्या है ?

डीप कटिंग हेक्सा फ्रेम , फिक्स्ड हेक्सा फ्रेम की तरह ही होता है , लेकिन इसके दोनों सिरे अधिक लम्बाई तक में मुड़े होते है जिसके कारण इस हेक्सा फ्रेम की सहायता से किसी भी जॉब में अधिक गहराई में कटिंग की जा सकती है |

भारतीय मानक के अनुसार हेक्सा फ्रेम

भारतीय मानक के अनुसार हेक्सा फ्रेम  A,B,C,D,E  पांच प्रकार के,  प्रयोग में लाये जाते है | जिनकी क्षमता 250 से 300 mm तक लम्बाई में ब्लेड को पकड़ने की होती है |

हेक्सा(Hacksaw) टूल क्या है ?
  • टाइप A :- Open Grip Adjustable type
  • टाइप B :- Closed Grip Adjustable type
  • टाइप C :- Straight Grip Adjustable type
  • टाइप D :- Straight Grip Non-Adjustable type
  • टाइप E :- Deep Throat Non-Adjustable type

हेक्सा ब्लेड (Hacksaw Blade)

  •  हेक्सा ब्लेड  एक प्रकार की स्टील की पत्ती (Strip) होती है, जिसके दोनों सिरे को गोलाई में काटकर होल बनाया जाता है जिसे पिन होल कहा जाता है ।
  •  ब्लेड के पिन होल में, हेक्सा फ्रेम की रिटेनिंग पिन को सेट किया जाता है।  ब्लेड के एक या दोनों तरफ दांते कटे होते है।
  •  हेक्सा ब्लेड कठोर धातु जैसे  हाई कार्बन स्टील , हाई स्पीड स्टील आदि की बनी होती है ।
  •  हेक्सा ब्लेड 250 से 300 mm के मानक लम्बाई में उपलब्ध होते हैं ।
हेक्सा(Hacksaw) टूल क्या है ?

हेक्सा ब्लेड के प्रकार (Types of Hacksaw Blade)

हेक्सा ब्लेड मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं।

  • पूर्ण कठोर ब्लेड (All-hard Blade)
  • लचीली ब्लेड (Flexible Blade)
पूर्ण कठोर ब्लेड (All-hard Blade)
  • ब्लेड के पिनों के मध्य की पूर्ण लम्बाई कठोरीकृत होती हैं ।
  • कठोर धातु जैसे : टूल स्टील, डाई स्टील तथा हाई  कार्बन स्टील इत्यादि।
हेक्सा(Hacksaw) टूल क्या है ?
लचीली ब्लेड (Flexible Blade)
  • लचीली ब्लेड में केवल ब्लेड के दांतों को कठोर किया जाता हैं ।
  • ब्लेड के लचीलेपन के कारण यह ब्लेड गोलाई वाले जॉब को काटने के लिए उपयोगी ।
  • आल हार्ड ब्लेड की तुलना में हल्की होती हैं ।
हेक्सा(Hacksaw) टूल क्या है ?

हेक्सा ब्लेड की विशेषता (Specification of Hacksaw Blade)

हेक्सा ब्लेड की विशेषता ब्लेड की लम्बाई , पिच तथा प्रकार से किया जाता हैं ।

उदाहरण : 300*1.8mm पिच पूर्ण हार्ड ब्लेड ।

हेक्सा(Hacksaw) टूल क्या है ?

ब्लेड की पिच (Pitch of the Blade)

ब्लेड की पिच = ब्लेड के दो निकटवर्ती दांतों के बीच की दूरी

ब्लेड का चयन (Selection of blade):

ब्लेड का चयन  काटे जाने वाले पदार्थ के आकार (Shape) एवं कठोरता (Hardness)  पर निर्भर करता हैं ।

हेक्सा(Hacksaw) टूल क्या है ?

इसे भी जानें :-

Leave a Comment

error: Content is protected !!