Gas welding machine क्या हैं ?

मित्रों आज हम सभी Gas welding machine के बारे में जानेंगे कि Gas welding machine क्या हैं ? ( What is gas welding )

गैस वैल्डिंग मशीन (Gas welding machine)

गैस वैल्डिंग मशीन (Gas welding machine) का प्रयोग दो या दो से अधिक धातुओं के टुकड़े को आपस में जोड़ने के लिए किया जाता हैं | गैस वैल्डिंग में ज्वलनशील गैस (हाइड्रोजन, एसीटिलीन, LPG इत्यादि) और ऑक्सीजन का मिश्रण प्रयोग किया जाता हैं | गैस वैल्डिंग प्रक्रिया में उपयोग किए जाने वाले उपकरणों का व्यवस्थित क्रम को ही गैस वैल्डिंग मशीन (Gas welding machine) कहा जाता हैं |

ऑक्सी-एसीटिलीन गैस वैल्डिंग (Oxyacetylene gas welding)

ऑक्सी-एसीटिलीन गैस वैल्डिंग (Oxyacetylene gas welding) अधिकतर उपयोग में लायी जाने वाली गैस वैल्डिंग विधि हैं | इस विधि में ज्वलनशील गैसों जैसे :- C2Hऔर O2 का मिश्रण ब्लो पाइप में से प्रवाहित कर उसकी नोंक पर चिंगारी से लौ उत्पन्न की जाती हैं | इस लौ का तापमान (लगभग 3300 °C) बहुत अधिक हो जाता हैं, जिससे धातु को आसानी से पिघलाकर जोड़ा जा सकता हैं | गैसों के ऑक्सीकरण होने के कारण फ्लैम का तापमान अत्यधिक हो जाता हैं | एसीटिलीन गैस के साथ ऑक्सीजन मिलाने से लौ पिघली हुई धातु पर एक निष्क्रिय गैस आवरण बनाती हैं, जिसमें मुख्य रूप से जल और आक्साइड होता हैं | यह आवरण जोड़ी जाने वाली धातु को ढककर, उसे ऑक्सीकरण होने से बचाती हैं | इसी प्रक्रिया को ही ऑक्सी-एसीटिलीन गैस वैल्डिंग (Oxyacetylene gas welding) कहा जाता हैं |

गैस वैल्डिंग प्रक्रिया में , वर्कपीस में जोड़ लगाने के किए फिलर रॉड का प्रयोग किया जाता हैं ।

ऑक्सीजन गैस सिलिंडर

  • सिलिंडर का रंग :- काला (Black)
  • दाब(PRESSURE) :- 120-150 Kg/cm2

एसीटिलीन गैस सिलिंडर

  • सिलिंडर का रंग :- मैरून (Maroon)
  • दाब(PRESSURE) :- 15-16 Kg/cm2

गैस वैल्डिंग मशीन के पार्ट्स ( Gas welding machine parts )

Gas welding machine parts )
Gas welding machine parts )

  • ऑक्सीजन गैस सिलिन्डर (Oxygen gas cylinder)
  • एसीटिलीन गैस सिलिन्डर (Acetylene gas cylinder)
  • ऑक्सीजन प्रेशर रेग्युलेटर (Oxygen pressure regulator)
  • एसीटिलीन प्रेशर रेग्युलेटर  (Acetylene pressure regulator)
  • रबर होज़ पाइप (Rubber hose pipes)
  • ब्लोपाइप और नाज़ल (Blowpipe and nozzle)
  • वैल्डिंग  (Welding )
  • वैल्डिंग टिप (Welding tip)
  • टॉर्च या स्पार्क लाइटर (Torch or Spark Lighter)
  • चश्मा (Goggles)
  • नाज़ल टिप क्लीनर (Nozzle tip cleaner)

ऑक्सीजन गैस सिलिन्डर (Oxygen gas cylinder)

Oxygen gas cylinder
Oxygen gas cylinder

ऑक्सीजन गैस सिलिन्डर एलॉय स्टील का बना होता हैं | इस सिलिन्डर में ऑक्सीजन(O2) गैस की भरण क्षमता 7 m3 तथा दबाव सहन क्षमता 120 से 150 kg/cm2 होती हैं | सिलिन्डर  की पहचान के लिए, सिलिन्डर के बाहरी आवरण को काले रंग से लेपित किया जाता हैं | यह सिलिन्डर आकार मे लंबा और पतला होता हैं | सिलिन्डर के आउट्लेट वाल्व पर दायें हाथ की चूड़ी (Right Hand Thread) बनी होती हैं | इसके ऊपर रेगुलेटर फिट होता हैं |

एसीटिलीन गैस सिलिन्डर (Acetylene gas cylinder)

Acetylene gas cylinder
Acetylene gas cylinder

एसीटिलीन गैस सिलिन्डर एलॉय स्टील का बना होता हैं | एसीटिलीन गैस सिलिन्डरआमतौर पर एसीटिलीन (C2H2) गैस 15 kg/cm2 दाब पर भरे जाते हैं | इस सिलिन्डर में एसीटोन द्रव मिलाया जाता हैं जो कि 20 से 25 bar दाब पर शोषित या घुल जाता हैं | घुलनशील होने के कारण इसकी सही मान(Reading) प्राप्त नहीं हो पाती हैं इसलिए इसे तौलकर उचित मात्रा का पाता लगाया जाता हैं | एसीटिलीन की पहचान के लिए, सिलिन्डर के बाहरी आवरण को मैरुन रंग से लेपित किया जाता हैं | यह ऑक्सीजन गैस सिलिन्डर की अपेक्षा लंबाई में कम और व्यास में बड़े होते हैं | सिलिन्डर के आउट्लेट वाल्व पर बाएं हाथ की चूड़ी (Left Hand Thread) बनी होती हैं | इसके ऊपर रेगुलेटर फिट होता हैं |

ऑक्सीजन प्रेशर रेग्युलेटर (Oxygen pressure regulator)

Oxygen pressure regulator
Oxygen pressure regulator

एसीटिलीन प्रेशर रेग्युलेटर  (Acetylene pressure regulator)

Acetylene pressure regulator
Acetylene pressure regulator

रबर होज़ पाइप (Rubber hose pipes)

Rubber hose pipes
Rubber hose pipes

रबर होज़ पाइप की सहायता से ऑक्सीजन और एसीटिलीन गैस को ब्लो पाइप तक प्रवाहित किया जाता हैं | ऑक्सीजन गैस के लिए कला और एसीटिलीन गैस के लिए मैरुन रंग का होज़ पाइप का प्रयोग किया जाता हैं |  रबर होज़ पाइप मजबूत होती हैं और यह 5 से 20 मीटर तक लंबाई में उपलब्ध होते हैं |

ब्लो पाइप और नाज़ल (Blow pipe and nozzle)

Blow pipe and nozzle
Blow pipe and nozzle

 

टॉर्च या स्पार्क लाइटर (Torch or Spark Lighter)

Welding torch
Welding torch

गैस वैल्डिंग के दौरान टॉर्च या स्पार्क लाइटर का उपयोग ज्वाला को जलाने के लिए किया जाता हैं ।

गैस वैल्डिंग टिप (Gas Welding tip)

Gas Welding tip
Gas Welding tip

चश्मा (Goggles)

Goggles
Goggles

गैस वैल्डिंग कार्य के दौरान आँखों की सुरक्षा के लिए चश्मा लगाया जाता हैं । यह चश्मा आंखों को हानिकारक ज्वाला को बचाता हैं ।

नाज़ल टिप क्लीनर (Nozzle tip cleaner)

welding nozzle tip cleaner
Welding nozzle tip cleaner

ब्लो पाइप के नॉजल को साफ करने के लिए टिप क्लीनर का उपयोग किया जाता हैं । नॉजल के साइज़ के अनुसार टिप क्लीनर में भिन्न -भिन्न साइज़ की पिन लगी होती हैं ।

गैस वैल्डिंग प्रक्रिया (Gas welding process)

एसीटिलीन गैस को बनाने के लिए कैल्शियम कार्बाइट(CaC2) को पानी(H2O) की आवश्यकता पड़ती हैं । कैल्शियम कार्बाइट(CaC2) और पानी(H2O)के साथ अभिक्रिया करके एसीटिलीन गैस बनाती हैं । यह एक अत्यंत ज्वलनशील गैस हैं जिसका ऊष्मीय मान अन्य ज्वलनशील गैसों से अधिक होता हैं ।

CaC2 + 2H2O = Ca(OH)2 + C2H2

ऑक्सी-एसीटिलीन गैस वैल्डिंग प्रक्रिया में ऑक्सीजन गैस (O2) और एसीटिलीन गैस(C2H2) की अभिक्रिया होती हैं । इस दौरान अत्यधिक मात्रा में ऊष्मा(Aprox. 306.800 kcal /mol) उत्पन्न होती हैं । 

C2H2+2.5O2 = 2CO2+H2O (vapour)+Aprox. 306.800 kcal /mol

गैस वैल्डिंग में ज्वाला (फ्लैम) के प्रकार (Type of flame in gas welding)

गैस वैल्डिंग में तीन प्रकार की ज्वाला (फ्लैम) प्रयोग में लायी जाती हैं | गैस की ज्वाला, वैल्डिंग की जाने वाली शीट या प्लेट के पदार्थ की प्रकृति और मोटाई इत्यादि पर निर्भर करता हैं |

Type of flame in gas welding
Type of flame in gas welding

 

क्रम सं.  ज्वाला का नाम (Name of flame) ज्वाला  का तापमान (Temperature  of flame)
1. कार्बुराइजिंग ज्वाला (Carburizing flame) लगभग 3100 °C
 2 . उदासीन ज्वाला (Neutral flame) लगभग 3200 °C
3. ऑक्सिडाइजिंग ज्वाला (Oxidizing flame) लगभग 3300 °C

गैस वैल्डिंग में नोज़ल का आकार वेल्ड होने वाली शीट या प्लेटों की मोटाई के अनुसार बदलता हैं | शीट और पतली प्लेट को जोड़ने के लिए छोटे साइज़ की नोज़ल और मोटी प्लेट को जोड़ने के लिए बड़े साइज़ की नोज़ल का प्रयोग किया जाता हैं | नीचे दिए गए टेबल के अनुसार नोज़ल का चुनाव किया जाता हैं |

क्रम सं.  प्लेट की मोटाई  (mm) नोज़ल का आकार  गैस की उपभोग (litre/Hrs.)
1. 0.8 1 29
2. 1.2 2 57
3. 1.6 3 86
4. 2.4 5 140
5. 3.0 7 200
6. 4.0 10 280
7. 5.0 13 370
8. 6.0 18 520
9. 8.0 25 710
10. 10 35 1000
11. 12 45 1300
12. 19 55 1600
13. 25 70 2000
14. 25 90 2500
Tip cleaner used in gas welding nozzle
Tip cleaner used in gas welding nozzle

Also read

Leave a Comment