FITTER OBJECTIVE QUESTION PAPER 6

FITTER OBJECTIVE QUESTION PAPER

              FITTER OBJECTIVE QUESTION PAPER
  • स्क्रू ड्राइवर _______ धातु का बना होता है ।

(A) लो कार्बन स्टील
(B) हाई स्पीड स्टील
(C) कास्ट स्टील
(D) हाई कार्बन स्टील

  • _________स्पेनर षट्भुज आकार की छड बनाया जाता है, जिसका सिरा 90° के कोण में मोड़ दिया जाता है ।


(A) एलन की
(B) मंकी रेंच ।
(C) टी सॉकेट रेंच
(D) एडजस्टेबल पिन फेस स्पे

  • एक माइक्रॉन का मान_________ होता है ।

(A) 0.001 मिमी 
(B) 0.01 मिमी
(C) 0.0001 मिमी
(D) 0.1 मिमी

  • पेंचकस का प्रकार है ।

(A) स्टैंडर्ड स्क्रू ड्राइवर
(B) हैवी ड्यूटी स्क्रू ड्राइवर
(C) फिलिप हेड स्क्रू ड्राइवर
(D) सभी

  • बैंच वाइस के स्पिंडल की _____धातु होती है ।

(A) माइल्ड स्टील
(B) कास्ट आयरन
(C) टूल स्टील
(D) ब्राँज

  • तैयार जॉब को पकड़ने के लिए _____ प्रयोग किए जाते हैं ।

(A) स्टील जॉ
(B) प्लेन जॉ
(C) सॉफ्ट जॉ
(D) कोई भी जाँ 

  • Flat ड्रिल का पॉइंट कोण _____होता है।

(A)  90°

(B)  120
(C) 118
(D)  170
  • यदि किसी  drill में दो फ्लूट हैं तो कटिंग एजों की संख्या ________होगी।
(A)4
(B)3
(C)5
(D)2
 
  • Twist ड्रिल ______के बने होते हैं।

(A) उच्च गति स्टील(HSS) 

(B) निम्न कार्बन स्टील
(C) stainless स्टील
(D) लकड़ी
 
  • ड्रिफ्ट का उपयोग _______के लिए किया जाता है । 

(A) Drill लोकेशन ड्राइंग 
(B) स्पिंडल पर चक फिक्स करना

(C) मशीन स्पिंडल से ड्रिल को हटाना
(D) कार्य से एक टूटे हुए ड्रिल को हटाना
 
  • दस्ती वाइस _______साइज में मिलती है ।

(A) 120 से 150 मि. मी.

(B) 100 से 135 मि. मी.
(C) 120 से 145 मि. मी.
(D) 200 से 210 मि. मी.
  • बड़े व्यास की शाफ्ट के लिए _______ बियरिंग उपयुक्त है


 (A) शैल
 (b) बुश
 (c) पैडस्टल

 (d) प्लेन
 
  • फोर्ज में ईंधन को दहन के लिए आवश्यक हवा भेजने के लिए निम्न में से _______का प्रयोग किया जाता है
(a)  एनविल
(B)  ब्लोअर
(c)  बेलचा
(d)  पोकर
 
  • __________लोकेटर का प्रयोग अंदरूनी व्यास से लाकेशन लेने के लिए किया जाता है 

(a) सी लोकेटर

(b) टेम्पलेट
(c) पिन टाइप (लोकेटर)
(d) गेज
  • पिन पंच का प्रयोग ________किया जाता है
(A) चमड़े में छिद्र करने के लिए।
(B) रिवेटिंग करने के लिए
(C) धातु पर रेखा चिन्हित करने के लिए
(D) रिवेट को छिद्र से निकालने के लिए
 
  • स्वेज ब्लॉक निम्न में से _________धातु का बनाया जाता है

(a) क्रोमियम स्टील
(b)  इस्पात
(c)  मृदु स्टील

(d)  घातवर्दनीय ढलवाँ लोहा
 
  • बंधक में प्रयोग किए जाने वाले साधारण बोल्ट निम्न में से ________धातु के बनाए जाते हैं
 
(a) ढलवाँ लोहा
(b) ढलवाँ इस्पात
(c) हाई कार्बन स्टील
(d) माइल्ड स्टील

Leave a Comment

error: Content is protected !!