मित्रों आज हम सभी फिटर (Fitter) क्या हैं एवं फिटर के प्रकार (Types of Fitter) के बारे में विस्तृत रूप से जानेंगे ।
फिटर (Fitter)
वह व्यक्ति जो किसी कारखाने या वर्कशॉप में फिटिंग से सम्बंधित कार्य करता है, उसे फिटर (Fitter) कहा जाता है | व्यक्ति को एक कार्य-कुशल फिटर बनने के लिए आईटीआई से फिटर (ITI Fitter) से संबंधित कोर्स अवश्य करना चाहिए ।
फिटिंग से सम्बंधित कार्य जैसे :- मार्किंग, हेक्साइंग, फाइलिंग, ड्रिलिंग, रीमिंग, टैपिंग, थ्रेडिंग, टर्निंग, असेम्बलिंग,मरम्मत कार्य, पाइप फिटिंग इत्यादि |
FITTER शब्द का हिन्दी में अर्थ (Fitter meaning in hindi)
- F – Fitness (अर्थात शारीरिक रूप से सुदृढ़ हो )
- I – Intelligent (अर्थात मानसिक रूप से बुद्धिमान हो)
- T – Talented (अर्थात कार्य सीखने की योग्यता हो)
- T – Target (अर्थात लक्ष्य को पाने का इच्छुक हो)
- E – Efficient (अर्थात कार्य करने में कुशल हो)
- R – Regularity (अर्थात नियमितता हो)
फिटर के प्रकार (Types of Fitter)
- बेंच फिटर (Bench Fitter)
- पाइप फिटर (Pipe Fitter)
- डाई फिटर (Die Fitter)
- असेंबली फिटर (Assembly Fitter)
- फैब्रिकेशन फिटर (Fabrication Fitter)
- मेंटेनेंस फिटर (Maintenance Fitter)
बेंच फिटर (Bench Fitter)
किसी भी वर्कशॉप में बेंच फिटर का बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता हैं । वर्कशॉप में फिटिंग से संबंधित सभी कार्य बेंच फिटर करता हैं । इसमें बेंच फिटर द्वारा समस्त संक्रियाए की जाती हैं जैसे :- हैक्सॉइंग करना , फाइलिंग करना, चिपिंग करना , ड्रिलिंग करना, टैपिंग करना, थ्रेडिंग करना इत्यादि ।
वर्कशॉप में बेंच फिटर द्वारा लगभग 70% कार्य बेंच पर तथा 30% कार्य मशीनों की सहायता से बनायी जाती हैं । देश के विकास में बेंच फिटर का महत्वपूर्ण योगदान हैं, इसलिए बाजार में इनकी मांग सदैव बनी रहती हैं ।
पाइप फिटर (Pipe Fitter)
पाइप फिटिंग से संबंधित कार्य करने वाले कार्य-कुशल व्यक्ति को पाइप फिटर (Pipe Fitter) कहते हैं । पाइप फिटर द्वारा किये जाने वाले संबंधित कार्य जैसे :- घरों में वाटर सप्लाइ के लिए पाइप लाइन लगाना, उनका समय-समय पर रख रखाव करना । तेल ,गैस या किसी भी तरह के तरल पदार्थ की एक स्थान से दूसरे स्थान पर प्रवाहित करने के लिए तथा उनका रख-रखाव करने के लिए पाइप फिटर की अत्यंत आवश्यकता होती हैं । देश के विकास में पाइप फिटर का महत्वपूर्ण योगदान हैं, इसलिए बाजार में इनकी मांग सदैव बनी रहती हैं ।
डाई फिटर (Die Fitter)
कार्यशाला में डाई निर्माण से संबंधित कार्य करने वाले कार्य-कुशल व्यक्ति को डाई फिटर (Die Fitter) कहते हैं । डाई फिटर के द्वारा ही कास्टिंग फैक्ट्रियों में डाई , मौल्ड, पैटर्न इत्यादि बनाने के लिए किया जाता हैं । बाजार में कास्टिंग से संबंधित जितने भी कार्य होते हैं उसे एक प्रशिक्षित कार्य-कुशल डाई फिटर द्वारा पूर्ण किया जाता हैं ।
असेंबली फिटर (Assembly Fitter)
वर्कशॉप या कारखाने में असेंबली से संबंधित कार्य करने वाले कार्य-कुशल व्यक्ति को असेंबली फिटर (Assembly Fitter) कहा जाता हैं ।
फैब्रिकेशन फिटर (Fabrication Fitter)
वर्कशॉप या कारखाने में फैब्रिकेशन से संबंधित कार्य करने वाले कार्य-कुशल व्यक्ति को फैब्रिकेशन फिटर (Fabrication Fitter)कहा जाता हैं ।
मेंटेनेंस फिटर (Maintenance Fitter)
वर्कशॉप या कारखाने में मरम्मत से संबंधित कार्य करने वाले कार्य-कुशल व्यक्ति को मेंटेनेंस फिटर (Maintenance Fitter) कहा जाता हैं ।
फिटर द्वारा किये जाने वाले ऑपरेशन (Fitting Operations)
- मापना (Measuring)
- मार्किंग (Marking)
- हेक्साइंग (Hacksawing)
- फाइलिंग (Filing)
- चिपिंग(Chipping)
- ड्रिलिंग (Drilling)
- ग्राइंडिंग (Grinding)
- स्क्रेपिंग (Scrapping)
- बेन्डिंग (Bending)
- वेल्डिंग (Welding)
- फोर्जिंग (Forging)
- टर्निंग (Turning)
- टैपिंग (Tapping)
- थ्रेडिंग ( Threading)
- रीमिंग (Reaming)
- रिवेटिंग (Riveting)
- शीट मेटल कार्य (Sheet Metal Work)
- मरम्मत कार्य(Maintenance Work)
- पाइप फिटिंग ( Pipe Fitting)
नोट : यदि किसी व्यक्ति को एक कार्य-कुशल फिटर बनना हैं तो इसके लिए उस व्यक्ति को आईटीआई से फिटर (ITI Fitter) का दो वर्षीय कोर्स अवश्य करना चाहिए ।
Also read