फिटर (Fitter) क्या हैं | फिटर के प्रकार (Types of Fitter) :-

मित्रों आज हम सभी फिटर (Fitter) क्या हैं एवं फिटर के प्रकार के बारे में विस्तृत रूप से जानेंगे ।

फिटर (Fitter)

वह व्यक्ति जो किसी कारखाने या वर्कशॉप में फिटिंग से सम्बंधित कार्य करता है, उसे फिटर (Fitter) कहा जाता है | व्यक्ति को एक कार्य-कुशल फिटर बनने के लिए आईटीआई से फिटर से संबंधित कोर्स अवश्य करना चाहिए ।

फिटिंग से सम्बंधित कार्य जैसे :- मार्किंग, हेक्साइंग, फाइलिंग, ड्रिलिंग, रीमिंग, टैपिंग, थ्रेडिंग, टर्निंग, असेम्बलिंग, मरम्मत कार्य, पाइप फिटिंग इत्यादि |

फिटर शब्द का हिन्दी में अर्थ (Fitter meaning in hindi)

  • F – Fitness (अर्थात शारीरिक रूप से सुदृढ़ हो )
  • I – Intelligent (अर्थात मानसिक रूप से बुद्धिमान हो)
  • T – Talented (अर्थात कार्य सीखने की योग्यता हो)
  • T – Target (अर्थात लक्ष्य को पाने का इच्छुक हो)
  • E – Efficient (अर्थात कार्य करने में कुशल हो)
  • R – Regularity (अर्थात नियमितता हो)

फिटर के प्रकार (Types of Fitter)

  1. बेंच फिटर
  2. पाइप फिटर
  3. डाई फिटर
  4. असेंबली फिटर
  5. फैब्रिकेशन फिटर
  6. मेंटेनेंस फिटर

बेंच फिटर (Bench Fitter)

फिटर (Fitter) क्या हैं | फिटर के प्रकार (Types of Fitter) :-
बेंच फिटर

किसी भी वर्कशॉप में बेंच फिटर का बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता हैं । वर्कशॉप में फिटिंग से संबंधित सभी कार्य बेंच फिटर करता हैं । इसमें बेंच फिटर द्वारा समस्त संक्रियाए की जाती हैं जैसे :- हैक्सॉइंग करना , फाइलिंग करना, चिपिंग करना , ड्रिलिंग करना, टैपिंग करना, थ्रेडिंग करना इत्यादि ।

वर्कशॉप में बेंच फिटर द्वारा लगभग 70% कार्य बेंच पर तथा 30% कार्य मशीनों की सहायता से बनायी जाती हैं । देश के विकास में बेंच फिटर का महत्वपूर्ण योगदान हैं, इसलिए बाजार में इनकी मांग सदैव बनी रहती हैं ।

पाइप फिटर (Pipe Fitter)

फिटर (Fitter) क्या हैं | फिटर के प्रकार (Types of Fitter) :-
पाइप फिटर

पाइप फिटिंग से संबंधित कार्य करने वाले कार्य-कुशल व्यक्ति को पाइप फिटर कहते हैं । पाइप फिटर द्वारा किये जाने वाले संबंधित कार्य जैसे :- घरों में वाटर सप्लाइ के लिए पाइप लाइन लगाना, उनका समय-समय पर रख रखाव करना । तेल ,गैस या किसी भी तरह के तरल पदार्थ की एक स्थान से दूसरे स्थान पर प्रवाहित करने के लिए तथा उनका रख-रखाव करने के लिए पाइप फिटर की अत्यंत आवश्यकता होती हैं । देश के विकास में पाइप फिटर का महत्वपूर्ण योगदान हैं, इसलिए बाजार में इनकी मांग सदैव बनी रहती हैं ।

डाई फिटर (Die Fitter)

फिटर (Fitter) क्या हैं | फिटर के प्रकार (Types of Fitter) :-
डाई फिटर

कार्यशाला में डाई निर्माण से संबंधित कार्य करने वाले कार्य-कुशल व्यक्ति को डाई फिटर कहते हैं । डाई फिटर के द्वारा ही कास्टिंग फैक्ट्रियों में डाई , मौल्ड, पैटर्न इत्यादि बनाने के लिए किया जाता हैं । बाजार में कास्टिंग से संबंधित जितने भी कार्य होते हैं उसे एक प्रशिक्षित कार्य-कुशल डाई फिटर द्वारा पूर्ण किया जाता हैं ।

असेंबली फिटर (Assembly Fitter)

फिटर (Fitter) क्या हैं | फिटर के प्रकार (Types of Fitter) :-
असेंबली फिटर (Assembly Fitter)

वर्कशॉप या कारखाने में असेंबली से संबंधित कार्य करने वाले कार्य-कुशल व्यक्ति को असेंबली फिटर कहा जाता हैं । किसी मशीन के अलग-अलग पार्ट या पुर्जों को आपस में जोड़ने का कार्य ही असेंबली का कार्य कहलाता हैं । पूर्ण रूप से व्यवस्थित तरीके से असेम्बल वस्तु को ही ग्राहक अपने कार्य हेतु उपयोग में लता हैं ।

फैब्रिकेशन फिटर (Fabrication Fitter)

फिटर (Fitter) क्या हैं | फिटर के प्रकार (Types of Fitter) :-
फैब्रिकेशन फिटर (Fabrication Fitter)

वर्कशॉप या कारखाने में फैब्रिकेशन से संबंधित कार्य करने वाले कार्य-कुशल व्यक्ति को फैब्रिकेशन फिटर कहा जाता हैं ।

मेंटेनेंस फिटर (Maintenance Fitter)

फिटर (Fitter) क्या हैं | फिटर के प्रकार (Types of Fitter) :-

वर्कशॉप या कारखाने में मरम्मत से संबंधित कार्य करने वाले कार्य-कुशल व्यक्ति को मेंटेनेंस फिटर कहा जाता हैं ।

फिटर द्वारा किये जाने वाले ऑपरेशन (Fitting Operations)

  • मापना (Measuring)
  • मार्किंग (Marking)
  • हेक्साइंग (Hacksawing)
  • फाइलिंग (Filing)
  • चिपिंग(Chipping)
  • ड्रिलिंग (Drilling)
  • ग्राइंडिंग (Grinding)
  • स्क्रेपिंग (Scrapping)
  • बेन्डिंग (Bending)
  • वेल्डिंग (Welding)
  • फोर्जिंग (Forging)
  • टर्निंग (Turning)
  • टैपिंग (Tapping)
  • थ्रेडिंग ( Threading)
  • रीमिंग (Reaming)
  • रिवेटिंग (Riveting)
  • शीट मेटल कार्य (Sheet Metal Work) 
  • मरम्मत कार्य(Maintenance Work)
  • पाइप फिटिंग

नोट : यदि किसी व्यक्ति को एक कार्य-कुशल फिटर बनना हैं तो इसके लिए उस व्यक्ति को आईटीआई से फिटर का दो वर्षीय कोर्स अवश्य करना चाहिए ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!