मित्रों आज हम सभी जानेंगे कि बेंच वाइस(Bench Vice) क्या है ? इसकी वर्कशॉप में क्या उपयोगिता होती है ?
बेंच वाइस(Bench Vice)
बेंच वाइस (Bench Vice) का प्रयोग वर्कशॉप में उन कार्यो के लिए किया जाता है जहां पर प्राय: चिपिंग, फाइलिंग, हेक्साइंग और अन्य हैण्ड ऑपरेशन करने की आवश्यकता होती है | इसे पैरेलल जॉ वाइस और इंजीनियरिंग वाइस भी कहते है | इस वाइस को बेंच पर फिट किया जाता है | भारतीय मानक (B.I .S.) के अनुसार यह प्राय: 75 से 150 mm तक उपलब्ध होती है | जॉब के आकार के अनुसार वाइस का चयन किया जाता है |
बेंच वाइस की साइज़ , वाइस के जबड़े (Jaw) की चौड़ाई से लिया जाता है |