Jockey Pulley Kya Hai ?
मित्रों आज हम सभी जानेंगे कि Jockey Pulley Kya Hai ?
जॉकी पुल्ली
जॉकी पुल्ली को इडलर पुल्ली भी कहा जाता है | पॉवर को ट्रांसमिट करते समय ड्राईवर और ड्रिवेन पुल्ली के केंद्र से केंद्र तक की दूरी अधिक होने पर बेल्ट में तनाव नहीं बनता है जिसके कारण पॉवर की हानि होती है ,इसलिए बेल्ट में पूरा तनाव बनाये रखने के लिए बीच में एक पुल्ली फिट कर दी जाती है , इस पुल्ली को जॉकी पुल्ली कहा जाता है |
बेल्ट में पूर्ण तनाव बनाये रखने के लिए ड्राईवर एवं ड्रिवेन पुल्ली के बीच में जॉकी पुल्ली या इडलर पुल्ली को फिट किया जाता है जिसके छोटी एवं बड़ी पुल्ली में बेल्ट की फिसलन को दूर किया जा सके |
मशीन द्वारा पॉवर को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ट्रांसमिट करते समय ड्राईवर और ड्रिवेन पुल्ली के सेंटर से सेंटर तक की दूरी बड़ी पुल्ली के व्यास का 3 गुने से कम नही होना चाहिए और दोनों पुल्ली के व्यास में 6:1 से अधिक अनुपात नही होना चाहिए |