ट्रेमल (Trammel) क्या होता है  ?

ट्रेमल (Trammel) 

 मित्रों आज हम लोग ट्रेमल (Trammel) के बारे में जानेंगे कि ट्रेमल क्या होता है ? 

ट्रेमल (Trammel) एक प्रकार का मार्किंग टूल हैं । यह डिवाइडर का ही बड़ा रूप होता है । इसके द्वारा हम किसी भी जॉब के ऊपर बड़े चाप या वृत्त खीच सकते है। वर्कशॉप में जॉब में बहुत बड़े आकार में चाप या वृत्त खीचने में ट्रेमल बहुत ही उपयोगी यन्त्र या साधन होता है । 

ट्रेमल (Trammel)
 

ट्रेमल टूल (trammel tool) में एक गोल छड़ लगी होती है जिसे बीम या ट्रेमल बार कहते है। इस बीम पर दो स्लाइडिंग हेड लगे होते है ।  इन हेडो में अलग-अलग किस्म के पॉइंट्स या भाग लगाकर कई प्रकार से प्रयोग कर सकते है | ट्रेमल के पॉइंट्स बहुत हार्ड बनाये जाते है । ट्रेमल में एक स्लाइडिंग हेड के साथ में एक फाइन एडजस्टइंग कैरियर भी जुड़ा होता है जिसके द्वारा चाप या वृत्त खीचते समय सूक्ष्म एडजस्टमेंट भी कर सकते है । ट्रेमल कार्य के अनुसार 15 से 50 से.मी. तक के आकार में उपलब्ध होते  है । 

Leave a Comment

error: Content is protected !!