‘सी’ क्लैंप ( C clamp) क्या होता है ?

मित्रों आज हम लोग ‘सी’ क्लैंप (C clamp) के, उपयोग के बारे में जानेंगे |

‘C’ क्लैंप

‘C’ क्लैंप का उपयोग वर्कशॉप में जॉब या वर्कपीस को मशीन की सतह पर  बांधने के कार्य  में लाया जाता है जिससे जॉब पर आसानी से संक्रियाए (Operations) की जा सके |

             C clamp

यह अंग्रेजी के अक्षर ‘C’ के आकार का बना हुआ एक फ्रेम होता है जिसकी बनावट में  एक हैंडल ,फ्रेम एवं एक स्क्रू आपस में चित्रानुसार जुड़े हुए होते है |

स्क्रू और हैंडल प्रायः माइल्ड स्टील तथा फ्रेम कास्ट स्टील से बना हुआ होता है | बड़े कार्यो के लिए हैवी ड्यूटी ,साधारण कार्यो के लिए जनरल सर्विस तथा हल्के या छोटे कार्यो के लिए लाइट ड्यूटी  ‘सी’ क्लैंप ( ‘C’ clamp) का प्रयोग किया जाता है | सी’ क्लैंप का आकार(Size) जॉब के आकार पर निर्भर करता है |

 

 ‘C’ clamp का उपयोग :-

सी’ क्लैंप ( ‘C’ clamp) का अधिकतर उपयोग(Uses) जॉब की मार्किंग , ड्रिलिंग , सोल्डरिंग ,ब्रेज़िंग  वेल्डिंग इत्यादि कार्यो में किया जाता है |

हमें उम्मीद है कि आप ‘सी’ क्लैंप (C clamp) से पूर्ण रूप से परिचित हो गये होंगे 

Leave a Comment