फोर्जिंग टूल्स (Forging Tools)

मित्रों आज हम सभी फोर्जिंग टूल्स (Forging Tools) के बारे में जानेंगे |

फोर्जिंग टूल्स (Forging Tools)

       फोर्जिंग क्रिया में प्रयोग किये जाने वाले टूल्स को फोर्जिंग टूल्स कहते है | फोर्जिंग करने के किये विभिन्न प्रकार के टूल्स का प्रयोग किया जाता है | जैसे :- स्वेज ब्लॉक, फुलर, फ्लैटर, हार्डी , कोल्ड सेट , हॉट सेट , लेग वाईस ,पंचिंग टूल्स , ड्रिफ्टिंग टूल्स ,रेक , शोवेल , स्मिथ स्क्वायर इत्यादि |

स्वेज ब्लॉक (Swage Block)

स्वेज ब्लॉक का उपयोग फोर्जिंग क्रिया में बेन्डिंग ,ड्रिफ्टिंग , पंचिंग  तथा जॉब को आकार प्रदान करने में किया जाता है | यह प्रायः  आघातवर्ध्य ढलवा लोहा  (क्लोज्ड ग्रेन कास्ट आयरन )  से बनाया जाता है | स्वेज ब्लॉक पर भिन्न-भिन्न  आकार के चौकोर ,गोल तथा आयताकार छिद्र या होल  बने होते है | जिसके द्वारा विभिन्न प्रकार के फोर्जिंग संक्रियाए आसानी से पूर्ण को जाती है |

फोर्जिंग टूल्स (Forging Tools)

स्वेज ब्लॉक के चारों साइडो पर विभिन्न आकृतिया जैसे ‘अर्द्ध वृताकार’ ,  ‘वी’ तथा ‘अर्द्ध षट भुजाकर’ बनी होती है |  स्वेज ब्लॉक पर हार्डी और फुलर की शंक को  फिट करके फोर्जिंग क्रिया की जाती है |

फ्लैटर (Flatter)

फ्लैटर(Flatter) का प्रयोग जॉब की सतह को फ्लैट और लेवल करने के लिए किया जाता है | यह एक फोर्जिंग टूल होता है |

फोर्जिंग टूल्स (Forging Tools)

वर्कशॉप में फोर्जिंग क्रिया करते समय जॉब की सतह को स्मूथ तथा परिष्कृत करने के लिए फ्लैटर  का उपयोग किया जाता है  |

स्वेज (Swage)

स्वेज (Swage) जोड़े के रूप उपलब्ध होते है | स्वेज को हाई कार्बन स्टील से बनाकर  हार्ड एवं टेम्पर करके बनाया जाता है |

वर्कशॉप में फोर्जिंग क्रिया करते समय जॉब को समान आकार , गोलाकार या षट कोणीय आकृति में बनाने में स्वेज का उपयोग किया जाता है | स्वेज  के ऊपरी भाग को टॉप स्वेज  तथा नीचे के भाग को बॉटम स्वेज  कहा जाता है |

लेग वाइस (Leg Vice)

लेग वाइस (Leg Vice) का प्रयोग लोहारगिरी शॉप (Black smithy shop)  में किया जाता है | इस  वाइस (Vice) में गर्म जॉब(hot jobs) को बांधकर फोर्जिंग , बेडिंग इत्यादि संक्रियाए आसानी से की जा सकती है | लेग वाइस की साइज़, वाइस के जबड़े(Jaws) की चौड़ाई से लिया जाता है |

फोर्जिंग टूल्स (Forging Tools)

लेग वाइस (Leg Vice) की बॉडी माइल्ड स्टील या राट आयरन से बनायीं जाती है | लेग वाइस में जबड़े का निचला सिरा लेग से  हिंज्ड (Hinged) होने के कारण , जबड़े (Jaws) सामानांतर न खुलकर गोलाई में खुलते है | इस प्रकार की वाइस की एक टांग लम्बी होती है तथा इसे किसी लकड़ी के मजबूत बेंच  या लठ्ठे पर फिट किया जाता है | वाइस के लेग को जमीन के अन्दर फिट कर दिया जाता है | 

फुलर (Fuller) 

फुलर(Fuller) का प्रयोग जॉब पर गोल कार्नर या स्कन्ध (Shoulder)  , गर्दन बनाने (Necking) तथा लम्बाई बढ़ाने में किया जाता है | हाई कार्बन स्टील से बनाकर  हार्ड एवं टेम्पर करके बनाया जाता है |

फोर्जिंग टूल्स (Forging Tools)

यह दो के जोड़े के रूप में होता है | नीचें वाले फुलर को एनविल के हार्डी होल में लगाया जाता है तथा ऊपरी हिस्से  पर हैमर द्वारा प्रहार करके जॉब को निश्चित आकार प्रदान किया जाता है |

इसे भी जानें 
 

Leave a Comment