ओह्म का नियम (Ohm Law hindi) क्या है ? |
ओह्म का नियम (Ohm law hindi)
एक जर्मन भौतिक विज्ञानी जॉर्ज साइमन ओह्म ने प्रयोगात्मक रूप से ओह्म के नियम सिद्ध किया था। ओह्म ने विद्युत् धारा (I) , प्रतिरोध(R) तथा वोल्टेज(V) के बीच एक संबंध स्थापित किया जिसे ओह्म का नियम कहा जाता है |
ओह्म के नियमानुसार, किसी चालक को दी जाने वाली वोल्टेज, चालक में बहने वाली धारा के समानुपाती होती है, जब सभी भौतिक अवस्था (लम्बाई , ताप इत्यादि ) स्थिर रहें |
ओह्म के नियम का सूत्र (Formula of ohm’s law)
गणितीय रूप से, इसे निम्नलिखित रूप में लिखा जा सकता है ।
V ∝ I
या V=IR
उपरोक्त समीकरण में,
V=वोल्टेज (वोल्ट में )
I=विद्युत् धारा (एम्पेयर में )
R= प्रतिरोध (नियतांक )
नोट :- प्रतिरोध का मात्रक ओह्म होता है |