माप एवं मापी यंत्र (Measurement and measuring tools )

माप एवं मापी यंत्र (Measurement and measuring tools)

आज हम सभी माप एवं मापी यंत्र (Measurement and measuring tools) के बारे में जानेंगे |

माप (Measurement)

वर्कशॉप में जॉब या पार्ट्स को ड्राइंग की सहायता से बनाते है। ड्राइंग में दी गई लंबाई , चौड़ाई , ऊंचाई , अर्ध व्यास , गोलाई , कोण इत्यादि  के मानो  (Values) को ही उस जॉब या पार्ट्स का माप कहते हैं ।

 

मापी यंत्र (Measuring tools)

जॉब या पार्ट्स की माप को जिस यंत्र द्वारा मापा जाता है उसे मापी यंत्र कहते है । मापी यंत्र जॉब की माप को अधिक परिशुद्धता के साथ मापते है , जिससे उत्पादन पर बेहतर प्रभाव पड़ता है और वस्तु की गुणवत्ता बढ़ जाती है ।

Leave a Comment