Objective of CITS Institutes
CITS संस्थानों का उद्देश्य (Objective of CITS Institutes) निम्न लिखित हैं |
-
प्रशिक्षुओं (trainees) को उचित प्रशिक्षण देकर अनुभवी एवं कुशल अनुदेशक तैयार करना ।
-
उन सभी अनुदेशकों को जो पहले से प्रशिक्षण कार्य कर रहे हैं उन्हें पढ़ाने की कला में प्रशिक्षण देकर निपुण या कुशल बनाना।
-
आधुनिक शिक्षण कला पर आधारित शिक्षण के ज्ञान की पुनरावृति कर प्रशिक्षुओं को शिक्षा देना।
-
प्रशिक्षण अवधि समाप्त होने के बाद उनकी परीक्षा आयोजित करके योग्य प्रशिक्षणार्थियों को योग्यता के आधार पर C.I.T.S. का प्रमाण पत्र प्रदान करना ।
-
प्रशिक्षणार्थियों को अध्यापन के सिद्धांत एवं प्रत्यक्ष अनुभव की जानकारी प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करना ।
-
प्रशिक्षणार्थियों को अनुदेशीय की सामग्री तथा साहित्य तैयार करने की जानकारी देना ।
-
प्रशिक्षणार्थियों को अपने कार्य तथा जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी देना ।
-
शिक्षा मनोविज्ञान का महत्व बताना ।
-
संप्रेषण की जानकारी प्रदान करना ।
-
लिखित अनुदेशीय सामग्री तथा शिक्षण सामग्री के महत्व को बताना और शिक्षण सामग्री बनाने की विधि एवं पद्धति को सिखाना ।