Jig and fixture
मित्रों आज हम सभी जिग और फिक्स्चर(Jig and fixture ) के बारे में जानेंगे |
जिग (Jig)
या
जिग एक प्रकार का उपकरण है जिसका प्रयोग जॉब या कार्य वस्तु को पकड़ने के साथ – साथ टूल को भी गाइड करता है | जिग का प्रयोग ऑटोमोबाइल कंपनी में जॉब के मास प्रोडक्शन में अधिकतर प्रयोग किया जाता है |
अधिकतर जिग प्लेट स्ट्रक्चर , मेटल बॉक्स या जुगाड़ के रूप में बनाये जाते है | जॉब या कार्य वस्तु को इनके अन्दर या ऊपर क्लैंप किया जाता है | कर्तन टूल को गाइड करने के लिए जिग प्लेट में स्टील के हार्ड बुश फिट किये जाते है | जिग का अधिकतर प्रयोग ड्रिलिंग टैपिंग काउंटर बोरिंग ,काउंटर सिंकिंग रीमिंग इत्यादि में किया जाता है | जिग की सहायता से परिशुद्ध जॉब आसानी से बनाये जा सकते है | जिग का प्रयोग करते समय जॉब पर मार्किंग की आवश्यकता नही पड़ती है |
फिक्सचर(Fixture)
फिक्सचर टूल्स का मार्गदर्शन नहीं करता है | फिक्सचर को नट-बोल्ट की सहायता से मशीन टेबल पर फिट किया जाता है | आमतौर पर फिक्सचर का प्रयोग lathe मशीन, ड्रिलिंग मशीन, प्लानर, शेपर, स्लोटर और मिलिंग मशीन इत्यादि पर किया जाता हैं |