Jig and fixture

Jig and fixture 

मित्रों आज हम सभी जिग और फिक्स्चर(Jig and fixture ) के बारे में जानेंगे |

जिग (Jig)

जिग एक ऐसा जुगाड़ या युक्ति है जो किसी जॉब या कार्य वस्तु को निश्चित स्थिति में मजबूती से पकड़ कर रखता है तथा साथ में कटिंग टूल्स का भी मार्गदर्शन करता है । 

या 

जिग एक प्रकार का उपकरण है जिसका प्रयोग जॉब या कार्य वस्तु को पकड़ने के साथ – साथ टूल को भी गाइड करता है | जिग का प्रयोग ऑटोमोबाइल कंपनी में जॉब के मास प्रोडक्शन में अधिकतर प्रयोग किया जाता है |

Jig and fixture

          अधिकतर जिग प्लेट  स्ट्रक्चर , मेटल बॉक्स  या जुगाड़ के रूप में बनाये जाते है |  जॉब या कार्य वस्तु को इनके अन्दर या ऊपर क्लैंप किया जाता है | कर्तन टूल को गाइड करने के लिए जिग प्लेट में स्टील के हार्ड बुश फिट किये जाते है  | जिग का अधिकतर प्रयोग ड्रिलिंग टैपिंग काउंटर बोरिंग ,काउंटर सिंकिंग रीमिंग इत्यादि में किया जाता है | जिग की सहायता से परिशुद्ध जॉब आसानी से बनाये जा सकते  है | जिग का प्रयोग  करते समय जॉब पर मार्किंग की आवश्यकता नही पड़ती है |   

 

फिक्सचर(Fixture)

फिक्सचर एक ऐसा क्लैपिंग जुगाड़ या युक्ति है जिसे जॉब या कार्य वस्तु को मशीनिंग करते समय जॉब को सही स्थान पर मजबूती से पकड़कर रखने के कार्य में लाया जाता है । 
 
Jig and fixture

फिक्सचर टूल्स का मार्गदर्शन नहीं करता है | फिक्सचर को नट-बोल्ट की सहायता से मशीन टेबल पर फिट किया जाता है | आमतौर पर फिक्सचर का प्रयोग lathe मशीन, ड्रिलिंग मशीन, प्लानर, शेपर, स्लोटर और मिलिंग मशीन इत्यादि पर किया जाता हैं |

 
 

Leave a Comment