ITI Result 2021

NCVT ITI Result 2021: आईटीआई सभी सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणाम 

NCVT ITI Result 2021: राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिषद (NCVT) ने ITI कोर्सेस के प्रथम, द्वितीय, तृतीय  और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाओं के NCVT ITI RESULT 2021 घोषित कर दिये हैं। सभी छात्र-छात्राए जिन्होंने ITI के विभिन्न सेमेस्टर की परीक्षाएं दी थीं, वे अपनी मार्क शीट परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट, https://ncvtmis.gov.in पर उपलब्ध कराये गये लिंक से चेक कर सकते हैं।

ITI Result 2021

इस प्रकार से करें NCVT ITI मार्क शीट 2021 डाउनलोड

सभी परीक्षार्थियों को अपना NCVT ITI रिजल्ट 2021 देखने के लिए और NCVT ITI MARK SHEET 2021 डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा करके नतीजों से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर अपना  NCVT MIS ITI रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा | उसके बाद नये पेज पर NCVT टैब पर क्लिक करके, अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करके स्टूडेंट्स अपने नतीजे और मार्कशीट स्क्रीन पर देख सकेंगे ।परीक्षार्थी अपने परिणाम का प्रिंट लेने के बाद  NCVT ITI मार्क शीट 2021 डाउनलोड कर लेनी चाहिए। ITI result 2019

 हालांकि, स्टूडेंट्स अपनी एनसीवीटी आईटीआई मार्क शीट 2021 नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से भी चेक कर सकते हैं।

    NCVT ITI रिजल्ट एवं मार्क शीट 2021 के लिए डायरेक्ट लिंक

Leave a Comment