मित्रों आज हम सभी जानेंगे कि ग्राइंडिंग व्हील ड्रेसर (Grinding wheel dresser) क्या होते है ?
व्हील ड्रेसर(Wheel Dresser)
व्हील ड्रेसर (Wheel Dresser) का उपयोग ग्राइंडिंग मशीन में लगे ग्राइंडिंग व्हील की ट्रूइंग और ड्रेसिंग करने के लिए किया जाता है | जब ग्राइंडिंग व्हील टूल्स या जॉब्स की धातु को काटना बंद कर देता है, तब व्हील के फलक पर तेज कटिंग पॉइंट लाने के लिए व्हील ड्रेसर का प्रयोग किया जाता है | जिससे ग्राइंडिंग व्हील की काटने की क्षमता बढ़ जाती है | टूल्स और जॉब्स की सतह तथा बिमाये परिष्कृत होती है |
व्हील ड्रेसर के प्रकार (Types of Wheel Dresser)
- स्टार व्हील ड्रेसर (Star Wheel Dresser)
- डायमंड व्हील ड्रेसर (Diamond Wheel Dresser)
स्टार व्हील ड्रेसर (Star wheel Dresser)
स्टार व्हील ड्रेसर में स्पिंडल के एक सिरे पर स्टार के आकार के कई कठोर पहिये लगे होते है तथा दुसरे सिरे पर हैंडल लगा होता है | स्टार व्हील ड्रेसर का उपयोग पेडस्टल ग्राइंडर में किया जाता है जहां पर सूक्ष्म परिष्करण की आवश्यकता नही पड़ती है | अत: स्टार व्हील ड्रेसर का उपयोग कोर्स ग्रेन वाले अब्रेसिव व्हील पर किया जाता है | इसे Huntington Dresser भी कहते है |
डायमंड व्हील ड्रेसर (Diamond Wheel Dresser)
डायमंड व्हील ड्रेसर अन्य ड्रेसरों की अपेक्षा बहुत महंगा ड्रेसर होता है | इस ड्रेसर में एक होल्डर होता है, जिसके एक सिरे पर डायमंड लगा होता है |इस ड्रेसर का अधिकतर प्रयोग सरफेस ग्राइंडिंग , कटर ग्राइंडिंग तथा सिलिंड्रिकल ग्राइंडिंग में किया जाता है |
डायमंड व्हील ड्रेसर को धीरे धीरे चलाकर ग्राइंडिंग व्हील की ग्लेज़िंग भी की जा सकती है |
मित्रों क्या आप ग्लेज़िंग, लोडिंग, ट्रूइंग तथा ड्रेसिंग के बारे में कुछ जानते है यदि नहीं तो चलिए हम आपको इसके बारे में कुछ जानकारी देते है |
-
ग्लेज़िंग क्या होती है ?
ग्राइंडिंग क्रिया करने से ग्राइंडिंग व्हील के अब्रेसिव ग्रेन्स जब घिस जाते है तो व्हील का फेस शीशे की तरह चमकदार हो जाता है ,इसे ही व्हील का ग्लेज़िंग होना कहा जाता है | ग्लेज़िंग होने के कारण व्हील के द्वारा कटिंग कार्य कम हो जाता है | ग्लेज़िंग को दूर करने के लिए व्हील की ड्रेसिंग क्रिया की जाती है |
-
लोडिंग क्या होती है ?
जब कारीगर टूल्स या जॉब्स की ग्राइंडिंग करता है तो ग्राइंडिंग करते समय व्हील के फेस पर धातु के कुछ कण फंस जाते है ,जिसे लोडिंग कहा जाता है | लोडिंग को दूर करने के लिए व्हील की ड्रेसिंग क्रिया की जाती है |
-
ट्रूइंग क्या होती है ?
जब किसी ग्राइंडिंग व्हील को ग्राइंडिंग मशीन के स्पिंडल पर बांधा जाता है तो ग्राइंडिंग व्हील के फेस को ग्राइंडिंग मशीन के स्पिंडल के साथ संकेंद्रित किया जाता है , इस क्रिया को ट्रूइंग कहा जाता है | ट्रूइंग क्रिया करने के लिए ड्रेसिंग टूल का उपयोग किया जाता है |
-
ड्रेसिंग क्या होती है ?
ग्राइंडिंग व्हील के ग्लेज़िंग या लोडिंग होने पर, व्हील की धातु को काटने की क्षमता कम हो जाती है | व्हील द्वारा धातु को काटने की क्षमता को बढ़ाने के लिए ग्राइंडिंग व्हील की समय-समय पर ड्रेसिंग क्रिया की जाती है |
ग्राइंडिंग व्हील की ड्रेसिंग करने के लिए ड्रेसिंग टूल का उपयोग किया जाता है |