FITTER QUESTION PAPER
(1) चीजल की बनावट ______ होती है |
(a) पंचभुजाकार
(b) चतुर्भुजाकार
(c) त्रिभुजाकार
(d) अष्टभुजाकार
(2) छैनी (चीजल) किस धातु की बनी होती है ?
(a) ताँबे
(b) हाई कार्बन स्टील
(c) लोहे
(d) इनमें से कोई नहीं
(3) रेती (फाइल) में डबल कट फिनिशिंग के लिए पहला कट कितने डिग्री तक होता है ?
(a) 60°
(b) 30°
(c) 90°
(d) 0°
(4) __________कनवैक्सिटी ऑफ फाइल कहलाता है |
(a) फाइल के गुम हो जाने को
(b) फाइल के टूट जाने को
(c) फाइल के बीचों बीच लम्बाई में थोड़ा सा उभार
(d) कोई नहीं
(5) पिन वाईस का ________प्रयोग करते हैं |
(a) लकड़ी काटने वाले
(b) कपड़ा काटने वाले
(c) घड़ी साज
(d) घर में
(6) कोर्स ब्लेड में दांते कितने प्रति इंच (TPI) होते हैं.?
(a) 8 से 10
(b) 14 से 18
(c) 0 से 32
(d) इनमें से कोई नहीं
(7) फाइल ब्लेड में कितने टीथ प्रति इंच (TPI) होते हैं.?
(a) 28 से 32
(b) 14 से 18
(c) 8 से 10
(d) इनमें से कोई नहीं
(8) छेनी (chisel ) का ब्लेड कौन सी धातु का बना होता हैं.?
(a) मृदु इस्पात
(b) लो कार्बन स्टील
(c) उच्च कार्बन इस्पात
(d) इनमें से कोई नहीं
(9) फाइल (रेती) में सिंगल कट में कितने के कोण पर टीथ कटे होते हैं.?
(a) 10° से 25°
(b) 30° से 40°
(c) 40° से 50°
(d) 65° से 85°
(10) फाइल (रेती) का मुख्य कार्य क्या है.?
(a) धातु को काटना
(b) धातु को जोड़ना
(c) धातु को मापना
(d) इनमें से कोई नहीं
(11) स्टील रूल किस धातु का बना होता है ?
(a) जिंक
(b) पीतल
(c) स्टेनलेस स्टील
(d) कास्ट आयरन