मित्रों आज हम सभी जानेंगे कि ड्रिल (Drill bit) क्या होते है ? ड्रिल की वर्कशॉप में क्या उपयोगिता होती है ?
ड्रिल बिट (Drill bit)
ड्रिल एक प्रकार का Multi पॉइंट कटिंग टूल होता है जिसका उपयोग किसी भी जॉब में गोल छिद्र करने के लिए किया जाता है । ड्रिल को ड्रिल मशीन के स्पिंडल में फिट करके जॉब पर छिद्र बनाया जाता है | ड्रिल की साइज़, जॉब के ड्राइंग के दी गईं माप के अनुसार ली जाती है। किसी जॉब में छिद्र बनाने की संक्रिया को ड्रिलिंग कहते हैं। ड्रिलिंग संक्रिया करने के लिए बनायीं गयी विशेष मशीन को ड्रिलिंग मशीन कहते है।
ड्रिल का पदार्थ (Materials of drill)
ड्रिल प्राय: हाई कार्बन स्टील या हाई स्पीड स्टील से बनाये जाते है। मुलायम धातु के लिए हाई कार्बन स्टील तथा कठोर धातु के लिए हाई स्पीड स्टील का उपयोग किया जाता है ।
ड्रिल के प्रकार (Types of Drill)
- फ्लैट या स्पेड ड्रिल
- फ्लूटेड ड्रिल
- स्ट्रैट फ्लुतेड ड्रिल
- ट्विस्टेड फ्लुतेड ड्रिल
फ्लैट या स्पेड ड्रिल (Flat or Spade Drill)
फ्लुतेड ड्रिल (Fluted Drill)
स्ट्रैट फ्लुतेड ड्रिल (Straight Fluted Drill)
ट्विस्ट फ्लुतेड ड्रिल (Twisted Fluted Drill)
ट्विस्टेड फ्लुतेड ड्रिल का विवरण (Description of Twisted Fluted Drill)
ट्विस्ट फ्लूट ड्रिल का विवरण ड्रिल के व्यास , टूल के प्रकार और उसके पदार्थ के अनुसार किया जाता है |
जैसे :-
Twist drill 10-H-IS-5007-HS
10 :- ड्रिल का व्यास
H :- टूल का प्रकार
IS 5007 :- इंडियन स्टैण्डर्ड नंबर
HS :- ड्रिल का पदार्थ हाई स्पीड स्टील
Also read