डाई फिटर(Die Fitter)
वर्तमान समय में प्रायः सभी वस्तुओं को डाई द्वारा मोल्ड बना करके बनाया जाता है । तैयार किए जाने वाले पार्ट्स एवं वस्तुओं की बनावट, साइज के आकार की डाई का निर्माण करके किया जाता है । औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में टूल एवं डाई मेकर का कोर्स होता है । डाई से उत्पादन में वृद्धि होती है । ITI से टूल एवं डाई मेकर का कोर्स पूर्ण करके ट्रेनिंग छात्र इंडस्ट्रीज में कार्य करते हैं और कुशलता प्राप्त कर अच्छा वेतन पाते हैं ।