कार्यशाला में दुर्घटना के कारण (Causes of Accidents in Workshop)
कार्यशाला में दुर्घटना के कारण (Causes of Accidents in Workshop) कई कारण होते हैं जिनमें से कुछ मुख्य कारण निम्नवत हैं |
- अज्ञानता (Ignorance ) :- वर्कशॉप में अधिकतर घटनाएं अज्ञानता एवं लापरवाही की वजह से होती हैं मशीन की पूर्ण जानकारी के अभाव में उसे चलाना दुर्घटना का कारण होती है ।
- उत्सुकता ( Curiosity) :- कई बार ऐसा होता है की कारीगर नई मशीनों को देखकर बहुत ज्यादा उत्साहित हो जाता है ।उत्सुकतावश मशीन को चलाने का प्रयास करता है और दुर्घटनाग्रस्त का शिकार हो जाता है। इसलिए कारीगर को मशीन के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए ।
- रुचि की कमी (Lack of interest) :- कार्य में रुचि न होने के कारण प्राय: दुर्घटनाएं हो जाती हैं ।इसलिए कारीगर को प्रयास करना चाहिए कार्य से संबंधित पूर्ण जानकारी के साथ अपने अंदर रुचि को सदैव बढ़ाना चाहिए ।
- गलत औजारों का प्रयोग (Use of wrong tools ) :- कार्य करते समय कारीगर को कार्य की आवश्यकता के अनुरूप उचित टूल्स का प्रयोग करना चाहिए । कार्य के अनुरूप उचित टूल्स का प्रयोग न करने से प्रायः दुर्घटना हो जाती है । हर टूल का अपना-अपना कार्य होता है । जैसे हथौड़ी का प्रयोग चोट मारने के लिए किया जाता है ।
- अत्यधिक आत्मविश्वास (Over confidence ) :- कई बार कारीगर को कार्य के प्रति अत्याधिक आत्मविश्वास हो जाता है की मैं पूर्ण कारीगर बन गया हूं जबकि यह भ्रम एक बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण देता है । कारीगर को अत्यधिक आत्मविश्वास से बचना चाहिए ।
- अनुशासनहीनता (Indiscipline ) :- कारीगर को सदैव अनुशासन में रहना चाहिए । अनुशासनहीनता के कारण दुर्घटना हो जाती है । वर्कशॉप में दौड़ना, यह दूसरे का मजाक उड़ाना , वस्तुओं को इधर-उधर फेंकना, लड़ना, झगड़ना आदि कार्य अनुशासनहीनता के अंतर्गत आती है ।
- सुरक्षा कवर का न लगा होना (Machine without guards) :- वर्कशॉप में चलती हुई मशीनो मे खुली हुई गियर बॉक्स , कटर , पावर प्रेस की डाइयां , ढीले हैंडल इत्यादि दुर्घटना के कारण हो सकते हैं इसलिए वर्कशॉप में सभी मशीनें पूर्ण रूप से ढकी हुई होनी चाहिए ।
- बिजली की वायरिंग का सही न होना (Faulty wiring ) :-वर्कशॉप में बिजली के ढीले कनेक्शन गलत प्रकार से की गई वायरिंग से आग लगने की संभावना रहती है तथा बिजली का झटका भी लग सकता है । समय-समय पर बिजली के कनेक्शन की जांच की जानी चाहिए तथा सुरक्षात्मक संसाधनों का उपयोग करना चाहिए ।
- गलत योजना (Bad planning ) :- वर्कशॉप में कार्य करने से पूर्व तैयार की गई योजना को प्रत्येक पक्ष से विचार करने के पश्चात ही योजनाबद्ध रूप से कार्य करना चाहिए । बिना योजना बनाकर कार्य करने से दुर्घटना होने की संभावना ज्यादा होती है ।
- कार्यविधि का गलत होना (Incorrect procedure ) :-वर्कशॉप में कार्य को गलत तरीके से करने के कारण प्रायः दुर्घटनाएं हो जाती हैं इसलिए सदैव कार्य की सही विधि का प्रयोग करके कार्य को पूर्ण करना चाहिए ।
- ओवर टाइम (Over time) :- आवश्यकता से अधिक समय तक कार्य करने से मन एकाग्रचित्त नहीं हो पाता है जो कि दुर्घटना का कारण बन जाता है इसलिए मानक समय के अनुसार ही कारीगर को वर्कशॉप में कार्य करना चाहिए ।